अनुष्का शर्मा को मिला केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का सपोर्ट, विरुष्का के बारे में दिया बड़ा बयान

अनुष्का शर्मा ने कचरा फेंकने पर लगायी थी फटकार, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया सपोर्ट

अनुष्का शर्मा ने कचरा फेंकने पर लगायी थी फटकार, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया सपोर्ट

हाल में ही अनुष्का शर्मा का एक वीडियो इन्टरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ था इस वीडियो में वो सड़क पर कचरा फेंकने वाले एक शख्स को डांटते हुए कहती हैं कि वो कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन का उपयोग करे| इस वीडियो को विराट कोहली ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था एक तरफ जहाँ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं वहीँ उन सभी को करारा जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि, उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”क्या सच में विराट और अनुष्का को पब्लिसिटी की जरूरत है? वे तो खुद के लिए सबसे ज्यादा प्राइवेसी चाहते होंगे| हमारा बर्ताव हमारी मानसिकता को दर्शाता है| नागरिक भावना सामाजिक नैतिकता है और नैतिक व्यवहार पैसे और शिक्षा से नहीं आता है| आइए भारत को साफ रखें| #SwachhBharat.”

आपको बता दें जिस शक्स को अनुष्का शर्मा ने डांटा है उनका नाम अरहान सिंह हैं| उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विराट और अनुष्का को उनका पोस्ट करने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई है| उन्होंने इन्स्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो इस पोस्ट से मीडिया का अटेंशन नहीं पाना चाहता| यहाँ देखिये उसने क्या लिखा, “भयानक! मैंने लापरवाही से एक छोटा प्लास्टिक का टुकड़ा ड्राइव करते वक्त फेंक दिया| पास से गुजर रही एक कार की खिड़की नीचे होती है उसमें से अनुष्का शर्मा सड़कछाप इंसान की तरह चखने और चिल्लाने लगती हैं| एक तरफ जहाँ मैं अपनी लापरवाही के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मिसेस अनुष्का शर्मा कोहली के कहने में अगर थोड़ा तहजीब होती तो उससे वो छोटी स्टार नहीं हो जातीं| शिष्टाचार और सफाई कई तरह के होते हैं- उनमें से बातचीत का लहजा भी एक होता है|”

वो कूड़ा जो गलती से मेरे लग्ज़री कार से बाहर गिर गया था वो आपके मुंह से निकले कूड़े से बहुत कम था…आपके लग्जरी कार की खिड़की से…या विराट कोहली के छोटे दिमाग से, जिन्होंने इसे शूट कर के ऑनलाइन पोस्ट किया| अब ये जिस भी वजह से किया गया हो …ये सबसे बड़ा कचरा है|

आप इस पूरे मामले पर क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताये|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।