Kissebaaz Song: प्रियंका चोपड़ा के बाद एवलिन शर्मा बनी बॉलीवुड की नई बबली, फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज

फिल्म 'किस्सेबाज (Kisseybaaz Songs)' का नया गाना 'बबली बिंदास (Babli Bindaas)' रिलीज हो चुका है। इसमें एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का देसी अंदाज नजर आया। इसमें वो ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए ये नया गाना।

फिल्म 'किस्सेबाज' का नया गाना 'बबली बिंदास' रिलीज हो चुका है(फोटो:इंस्टाग्राम)

पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) जल्द ही फिल्म ‘किस्सेबाज(Kisseybaaz Trailer)’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें ये एक्टर छुटट्न शुक्ला का किरदार निभाते दिखे। इस फिल्म में एक्ट्रेस एवलिन शर्मा भी नजर आएंगी। ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें एवलिन शर्मा(Evelyn Sharma) का देसी लेकिन बबली और बिंदास अंदाज देखने मिला।

किस्सेबाज‘ के इस नए गाने का बोल हैं ‘बबली बिंदास(Babli Bindaas)’ जिसमें एवलिन शर्मा(Evelyn Sharma Look) ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने को ममता शर्मा ने गाया है। इसमें इस एक्ट्रेस का देसी लुक नजर आया है जिसमें ये काफी ग्लैमरस लग रही हैं। कुछ जगह उनके लुक को देखकर आपको ‘बदर्स’ फिल्म के गाने ‘मेरा नाम मैरी’ की करीना कपूर(Kareena Kapoor) याद आ जाएगी। एवलिन शर्मा का लुक कई जगह उनसे मिलता-जुलता नजर आ रहा है।

आप भी देखिए फिल्म ‘किस्सेबाज’ का ये नया गाना….

गौरतलब हो कि इससे पहले बॉलीवुड की बबली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) रह चुकी हैं। साल 2013 में आयी फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ गाने ‘बबली तो बदमाश है’ से प्रियंका ने धमाका मचा दिया था। अब प्रियंका के बाद बॉलीवुड की नई बबली एवलिन शर्मा बन चुकी हैं। इस गाने में उनका डांस और अदाएं बेहतरीन है। अब तक फिल्म का ये गाना 38 मिलियन व्यू क्रॉस कर चुका है। आपको बता दें कि ये फिल्म 14 जून 2019 को होगी। डायरेक्टर अनत जैतपाल की ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है।

आपको एवलिन शर्मा का ये गाना कैसा लगा, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

तस्वीरों में देखिए कैसे हुई फिल्म ‘किस्सेबाज’ की शूटिंग…

देखिए फिल्म ‘किस्सेबाज’ के एक्टर पंकज त्रिपाठी का घर….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।