Kissebaaz Trailer: रिवेंज मिस्ट्री में दिखा पंकज त्रिपाठी का दमदार रोल, रामलाल की तलाश में लड़ते दिखे 2 नेता

फिल्म किस्सेबाज का ट्रेलर (Kissebaaz Trailer Release) रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड का है। फिल्म एक रिवेंज मिस्ट्री है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं और छुटट्न शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं।

  |     |     |     |   Updated 
Kissebaaz Trailer: रिवेंज मिस्ट्री में दिखा पंकज त्रिपाठी का दमदार रोल, रामलाल की तलाश में लड़ते दिखे 2 नेता
फिल्म के एक सीन में पंकज त्रिपाठी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

फिल्म किस्सेबाज का ट्रेलर (Kissebaaz Trailer Release) रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड का है। फिल्म एक रिवेंज मिस्ट्री है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं और छुटट्न शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी इविलन शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं और किसी के बारे में बता रहे हैं। वो एक कैदी हैं और उनके हाथ में हथकड़ियां लगी हुई हैं। फिल्म को काशी में फिल्माया गया हुआ है।

फिल्म में राजेश शर्मा और जाकिर हुसैन एक पॉलिटिशियन बने हुए हैं, जिनका आपस में टकराव है। दोनों एक दूसरे खिलाफ लड़ते हैं। जाकिर हुसैन फिल्म बेहद ही निर्दयी नेता दिखाई दिए हैं। फिल्म में मारकाट दिखाई गई है। फिल्म एक सवाल बार-बार पूछा जाता है कि रामलाल कौन है? इसके लिए जाकिर हुसैन के कुछ गुंडे एक शख्स को रामलाल समझ कर पकड़ लाते हैं और उसकी पिटाई करते हैं, लेकिन वह अपना नाम हर्ष बताता है।

दो लोग जानते हैं रामलाल को

बीच-बीच में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म की कहानी को नरेट करते हुए दिखाई देते हैं। जो लेडी ऑफिसर उन्हें पकड़ कर रखती हैं, वो भी उनसे पूछती है कि रामलाल कौन हैं? इस पर पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि रामलाल को सिर्फ दो ही लोग जानते हैं। इसे कहते हुए वो अपनी कुटिल हंसी दिखाते हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होगी है। फिल्म में बबली बिंदास जैसा आइटम नंबर भी है।

पंकज त्रिपाठी का तेज दिमाग

फिल्म किस्सेबाज में छुट्टन शुक्ला के किरदार में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi As Chhutan Shukla) ऐसी राजनीती खेल रहे हैं जिसमे फंसकर अच्छे से अच्छे नेता घनचक्कर हो जाएंगे। अपने शातिर दिमाग और चाणक्य नीति अपना कर छुट्टन शुक्ला उर्फ़ पंकज त्रिपाठी बड़े से बड़े नेता की नाक के नीचे से ऐसे उनकी साम्राज्य को हिला रहे हैं जिसे देखना फिल्म में वाकई काफी दिलचस्प होगा। फिल्म किस्सेबाज एक्टर पंकज त्रिपाठी के अगल बगल घूमती हैं। फिल्म को अनंत जैतपाल डायरेक्ट किया है।

यहां देखिए फिल्म किस्सेबाज का ट्रेलर….

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply