केके (kk) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक थे. इसी साल 53 की उम्र में केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अचानक उनके निधन की खबर ने परिवार, दोस्तों और पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस को भी उदास कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सेलेब्स और सिंगर के फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. वहीं अब केके (kk) के निधन के बाद उनकी बेटी तमारा कृष्ण (Taamara Krishna) ने फैंस के बीच अपने पिता की कमी को दूर करने का जिम्मा उठाया है.
तमारा का पहला लाइव कॉन्सर्ट
दरअसल, हाल ही में तमारा ने अपना पहला लाइव कॉन्सर्ट किया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी. तमारा ने सिंगर और अपने दिवंगत पिता के सबसे अच्छे दोस्त शान के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया. तमारा ने सोशल मीडिया पर अपने पहले लाइव कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें शान के साथ देखा जा सकता है. तमारा ने अपने पोस्ट में बताया की उन्हे इस दौरान अपने पिता केके (kk) की बेहद याद आई है. यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताई उनकी हालत, कहा- ‘किसी पर भरोसा न करें..’
पापा की खली कमी
तमारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फर्स्ट गिग, यह एक बेहतरीन अनुभव था. उन सभी बेहतरीन कलााकारों का शुक्रिया जो साथ रहे. खासतौर पर शान अंकल को थैंक यू, जिनके साथ ‘इट्स टाइम टू डिस्को’ गाना बेहद सपोर्टिव रहा. पापा जहां भी होंगे, मुस्कुरा रहे होंगे. जो हो रहा है, उस पर विश्वास नहीं हो रहा. प्रार्थना करती हूं कि काश पापा यहां होते. तमारा के पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और उन्हे सहानुभूती देते हुए बधाई भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
हार्ट अटैक से हुआ निधन
बता दें, केके (kk) का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था. केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने के लिए गए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: