अगले दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के जरिए लोगों को लुभाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बॉलीवुड कलाकारों से लेकर छोटे पर्दे के कलाकार राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे हैं या उनके लिए प्रचार करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में न्यूज वेबसाइट कोबरापोस्ट ने लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां देखते हुए ‘ऑपरेशन कराओके’ किया। जिससे बॉलीवुड में हलचल मच गई है।
कोबरापोस्ट के इस ऑपरेशन में बॉलीवुड के कई सितारों ने पैसा लेकर राजनीतिक पार्टी के पक्ष में सोशल मीडिया पर अच्छी बातें और प्रचार करने की बात कही है। फिल्म ‘दबंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सोनू सूद एक महीने में 15 मैसेज के लिए 2.5 करोड़ रुपये मांग रहे थे। उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। इसका वीडियो भी कोबरा पोस्ट ने अपने ट्वीटर पर जारी किया है।
यहां देखिए सोनू सूद का स्टिंग वाला वीडियो
वीडियो से की गई छेड़-छाड़
वीडियो सामने आने के बाद एक्टर सोनू सूद ने इस मामले पर सफाई दी है। सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने जो भी चर्चा की उसको गलत तरीके से दिखाया और बताया जा रहा है। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी का मामला है। वीडियो की एडिटिंग में छेड़छाड़ की गई है और हमारी बातों के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है और उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है।
यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट
होगी सत्य की जीत
सोनू सूद ने ट्विटर पर कहा कि सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा कि यह बात हर कोई जानता है कि ब्रांड, राजनीतिक दल, निजी संस्थान और बिजनेसमैन्स सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज कर अपने प्रोडक्ट्स और संस्थान का प्रमोशन करता है। उन्होंने कहा, ‘वीडियो में भी मैंने कहा है कि मैं किसी पार्टी को अपमानित नहीं करुंगा या जो सही या सच नहीं हैं उसे प्रमोट नहीं करुंगा।’
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…