Koffee With Karan: विवाद में फंसे हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल पर कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान 

Koffee With Karan पर एक बयान से मुश्किल में फंसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  और के.एल राहुल (K.L Rahul) , क्या लटक जाएगा क्रिकेटिंग करियर?

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Criket Team) में सिडनी वनडे के पहले  खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है| सिडनी वनडे से एक दिन पहले भारत के लिए टीम चयन को लेकर चिंता बनी हुई है| राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना नहीं थी, लेकिन पांड्या ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| हाल में ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया बीसीसीआई का फैसला टीम को अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है।

कॉफी विद करण में महिलाओं पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कमेंट पर विराट कोहली का कहना था, ” इंडियन टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर ऐसा कमेंट करता है तो हम उस बात को सपोर्ट नहीं करते और रही बात दोनों क्रिकेटर्स की तो उन्हें इस बात की समझ है कि दोनों ने क्या गलती की है| उन्हें इस बात को अहसास हो गया है| अभी इसके बारे में डिसीज़न लिया जा रहा है| लेकिन इससे  हमारे चेंजिंग रूम के किसी फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा| क्योंकि ये पूरी तरह से खुद के विचार हैं| मैं कोई बड़ा खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि जो भी है वो आप सबके सामने है| एक क्रिकेटर के तौर पर हम उनके इस विचारों से सहमत नहीं है| लेकिन कुल मिलाकर ये उनकी खुद की सोच है|”

विराट कोहली ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “देखिये जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था| कुछ चीजें होती है जो हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं और कुछ चीजें होती हैं जिसके लिए आप बैठकर उसे खुलते हुए देखते हैं|  विराट कोहली  ने कहा कि जैसे ही डिसीज़न सामने आएगा वैसे ही कॉम्बिनेशन क्या होगा ये देखा जाएगा| तब देखा जाएगा कि इस पूरे मामले पर क्या करना जरुरी है|”

आपको बता दें कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या ने महिलाओं के बारे में कुछ ऐसा कमेंट्स किये थे जिसकी वजह से आज वो मुसीबत में फंस गए हैं| हार्दिक पांड्या का कहना था कि वो जिस लड़की से मिलते हैं उनका नाम तक नहीं पूछते| जिसपर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी बैकलैश झेलना पड़ गया था| वहीँ अब इसकी वजह से उनके क्रिकेटिंग करियर पर भी असर पड़ सकता है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।