KRK Back to Twitter: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) यानी केआरके पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. कमाल आर खान को कुछ दिन पहले साल 2020 में उनके विवादित ट्वीट और साल 2021 में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, अब इस मामले में कमाल आर खान (Kamal R Khan) को बुधवार को मुंबई की अदालत ने जमानत दे दी है. वहीं अब जेल से रिहा होने के बाद केआरके अपने ट्विटर हैंडल पर वापसी कर चुके हैं.
केआरके का पहला ट्वीट :
जमानत मिलने के बाद कमाल आर खान (Kamal R Khan) अपने ट्विटर हैंडल पर पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं. कुछ देर पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टिव होने की जानकारी शेयर करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं अपना बदला लेने के वापस आ गया हूं’. इस ट्वीट को देखने के बाद समझा जा सकता है कि कमाल आर खान एक बार फिर पुरे फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: Krishnam Raju Death: मशहूर एक्टर कृष्णम राजू का 83 साल की उम्र में निधन, साउथ फिल्मों में अपनी बनाई खास पहचान
गौरतलब है कि 08 सितंबर को कमाल आर खान (Kamal R Khan) के बेटे फैसल कमाल ने एक्टर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने पिता की जान को खतरा होने का दावा किया था. फैसल ने ट्विटर हैंडल पर किए गए एक ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वह अपने पिता को सुशांत सिंह राजपूत की तरह मरते हुए नहीं देखना चाहते हैं.
किया गया गिरफ्तार :
बता दें, कमाल आर खान (Kamal R Khan) को उनके द्वारा किए गए विवादित ट्वीट के सिलसिले में पिछले हफ्ते मलाड पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया है कि एक्टर की पोस्ट सांप्रदायिक थी और उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बनाया. इसके अलावा साल 2021 में कमाल आर खान (Kamal R Khan) पर एक एक्टर, सिंगर और फिटनेस मॉडल ने छेड़छाड़ का आरोप गया था. जिसके चलते उन्हें वर्सोवा पुलिस ने बीते रविवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि अब दोनों मामलों में गुरुवार को एक्टर (Kamal R Khan) को कोर्ट से जमानत मिल गई है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: