KRK Arrest: एक्टर, फिल्ममेकर और फिल्म क्रिटीक केआरके (KRK) यानी कमाल आर खान की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. साल 2020 में उनके द्वारा किए गए ट्वीट के सिलसिले में उन्हें आज सुबह मलाड पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद केआरके को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनके विवादित ट्वीट मामले को लेकर सुनवाई हुई. बोरीवली कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद केआरके (KRK) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल एक्टर ने कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी दाखिल की है.
डीसीपी ने बताया :
वहीं केआरके (KRK) की गिरफ्तारी पर डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि, कमाल आर खान भारत के बाहर थे इसलिए हमने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. कल जैसे ही केआरके भारत आए, हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमने विवादित ट्वीट को लेकर भी मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan-Shubhman Gill: क्रिकेटर शुभमन गिल संग डिनर करने पहुंचीं सारा अली खान, फोटो हुई वायरल
ये था ट्वीट :
बता दें, साल 2020 में कोरोना काल के समय दिवंगत ऋषि कपूर और इमरान खान पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए केआरके (KRK) ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘मैं गंभीर होकर ये बात करता चाहता हूं कि, मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था, कोरोना तब तक नहीं जायेगा जब तक कुछ फेमस लोगो को अपने साथ ले नहीं जाता,’इस ट्वीट के बाद 30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल ने केआरके के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने केआरके (KRK) पर दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.
फिल्में हुई फ्लॉप :
केआरके (KRK) के काम की बात करें तो वो सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में नजर आए थे. केआरके ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्में की है जोकि बुरी तरह फ्लॉप रही थीं. केआरके (KRK) अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी टिप्पणी करते नजर आते है.
यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन ने निकाली अपने मन की भड़ास, कहा- ‘मुझे रेप की दी धमकियां… अब फर्क नहीं पड़ता…’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: