बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. केआरके के हमेशा किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं. इस बार केआरके के निशाने पर बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी सलमान, आमिर और शाहरुख खान आ गए हैं. केआरके ने इन तीनों पर तीखी टिप्पणी की है.
केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं उन सभी मुसलमानों से अपील करता हूं जो इन खान एक्टर्स के फैन, मुझे अनफॉलो कर दें. क्योंकि ये लोग नमाज तो पढ़ते नहीं, लेकिन पूजा करने का समय मिल जाता है. ये लोग मुस्लिमों के लिए एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. अगर इन सबके बावजूद आप इनके प्रशंसक हैं तो आप भी अच्छे आदमी नहीं हैं. केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे हैं.
I don’t have problem with Khan actors at all, if they don’t pray namaz n don’t speak for Muslims. But then they should not “Bheekh Maango” on EID and ask Muslims to watch their films coz they are Muslim actors. It’s proof that they are fooling poor people for their own benefits.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2022
कमाल राशिद खान (KRK) ने अपने एक ट्वीट के जरिए इन तीनों खान पर निशाना साधा है और कहा है कि सारे खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें. केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म का रिलीज के दिन ही बुरा हाल होने वाला है.
I believe that all Khan actors are living their life in dreams, where they don’t want to face the reality. Real truth is, that no Khan actor’s film is going to become hit in India, if even it is #Sholay. #LSC ke release ke din hi Buddha Laal Hone Wala hai.
— KRK (@kamaalrkhan) July 24, 2022
केआरके ने आमिर खान की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘मैं पिछले एक महीने से आमिर खान का ड्रामा देख रहा हूं और परेशान हो गया हूं। अब मैं कह सकता हूं कि वो बेहद शातिर आदमी हैं। इसलिये हर भारतीय की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करें। ताकि वो वेब सीरीज के एक्टर बनकर रह जाएं। केआरके यहीं नहीं रुके।
केआरके के इस ट्वीट पर कविता सिंह नाम की यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’ इसी के साथ ही टीपी अब्दुल्ला नाम के यूजर ने लिखा और जवाब में शाहरुख खान को भी टैग किया, ट्वीट में लिखा ‘आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि वो लोग अच्छे मुसलमान हैं या बुरे. आपका इससे क्या लेना-देना? हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
समांथा प्रभु संग तलाक पर अब नागा चैतन्य ने भी तोड़ दी अपनी चुप्पी, कहा- “पहले से ज्यादा…”
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: