बॉलीवुड के कंट्रोवर्शियल किंग कहलाए जाने वाले केआरके अक्सर ही अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों में फंस जाते हैं. सलमान खान से लेकर आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार्स को वो अपना निशाना बनाते हैं और कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर. उन्होंने कहा है कि नवाब बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं. यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार
केआरके ने किया सैफ के खिलाफ ट्वीट
फिल्म क्रिटिक ने लिखा, ‘सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं वास्तव में विक्रम वेधा की कुछ समीक्षाओं (मतलब वह मेरे बारे में बात कर रहा था) को देखकर हैरान हूं. अब ये बाहरी लोग हम बॉलीवुड के लोगों को सिखाएंगे, अच्छी फिल्में कैसे बनाते हैं?’ यानी यह नवाब बॉलीवुड को अपनी जागीर और बाहरी लोगों को कीड़ा मकोड़ा मानते हैं’.
Saif Ali khan said in his interview!
I m really surprised to see some reviews (Means He was talking about me) of #VikramVedha! Now these outsiders will teach us Bollywood people, how to make good films?
Means this Nawab considers Bollywood his Jaagir and outsiders Keeda Makaudaa.— KRK (@kamaalrkhan) October 8, 2022
बता दें कि बीते दिनों ही केआरके ने एलान किया था कि वह फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ रहे हैं और ‘विक्रम वेधा‘ आखिरी फिल्म होगी, जिसका वो रिव्यू करेंगे. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘विक्रम वेधा देखी. यह पुराना है और निराशाओं का ब्रह्मांड है. कई भोजपुरी फिल्में इससे काफी बेहतर हैं. सैफ एक नायक के रूप में ठीक हैं और ऋतिक अतिथि रूप में अच्छे हैं. यह समय, धन और ऊर्जा की कुल बर्बादी है’.
‘विक्रम वेधा’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है. 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले हफ्ते 58.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ ही फिल्म की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई है. इस फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन नजर आए हैं. यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: