सैफ अली खान पर फूटा केआरके का गुस्सा, कहा- ‘ये बाहरी लोग हमें कीड़ा-मकोड़ा मानते हैं’

सैफ अली खान पर केआरके का गुस्सा फूटा है. हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

  |     |     |     |   Updated 
सैफ अली खान पर फूटा केआरके का गुस्सा, कहा- ‘ये बाहरी लोग हमें कीड़ा-मकोड़ा मानते हैं’

बॉलीवुड के कंट्रोवर्शियल किंग कहलाए जाने वाले केआरके अक्सर ही अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों में फंस जाते हैं. सलमान खान से लेकर आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार्स को वो अपना निशाना बनाते हैं और कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर. उन्होंने कहा है कि नवाब बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं. यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार

केआरके ने किया सैफ के खिलाफ ट्वीट

फिल्म क्रिटिक ने लिखा, ‘सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं वास्तव में विक्रम वेधा की कुछ समीक्षाओं (मतलब वह मेरे बारे में बात कर रहा था) को देखकर हैरान हूं. अब ये बाहरी लोग हम बॉलीवुड के लोगों को सिखाएंगे, अच्छी फिल्में कैसे बनाते हैं?’ यानी यह नवाब बॉलीवुड को अपनी जागीर और बाहरी लोगों को कीड़ा मकोड़ा मानते हैं’.

बता दें कि बीते दिनों ही केआरके ने एलान किया था कि वह फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ रहे हैं और ‘विक्रम वेधा‘ आखिरी फिल्म होगी, जिसका वो रिव्यू करेंगे. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘विक्रम वेधा देखी. यह पुराना है और निराशाओं का ब्रह्मांड है. कई भोजपुरी फिल्में इससे काफी बेहतर हैं. सैफ एक नायक के रूप में ठीक हैं और ऋतिक अतिथि रूप में अच्छे हैं. यह समय, धन और ऊर्जा की कुल बर्बादी है’.

 

‘विक्रम वेधा’ की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है. 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले हफ्ते 58.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ ही फिल्म की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई है. इस फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन नजर आए हैं. यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply