KRK: मोदी से हाथ मिलाने की कर ली है केआरके ने पूरी तैयारी, RSS में हो रहे हैं शामिल

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) जेल से वापस आने के बाद आपने ट्वीट के जरिये बताया था कि वो आज के बाद मूवी रिव्यू नहीं करेंगे. वहीं अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने राजनीतिक में आने का मन मनाया है.

KRK Join RSS

KRK Join RSS: खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यानी केआरके अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में कमाल आर खान अपने विवादित ट्वीट और एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में जेल गए थे. वहीं अब जेल से वापस आने के बाद कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का मन मनाया है. कुछ दिन पहले खान ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से आरएसएस ज्वाइन करने की जानकारी साझा की थी. अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने कंफर्म कर दिया है की वो कौनसी पार्टी और कहा ज्वाइन करने वाले हैं.

राजनीतिक पार्टी करेंगे ज्वाइन :

जी हां, जेल से वापस आने के बाद कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट करते हुए बताया था कि वो आज के बाद मूवी रिव्यू नहीं करेंगे. वहीं अब राजनीतिक में आने का मन मनाया है. कुछ समय पहले खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि वो फाइनली आरएसएस पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘ये फाइनल और कंफर्म है.. जल्द ही, मैं आधिकारिक तौर पर #RSS में शामिल होने के लिए नागपुर जाऊंगा.’ इस ट्वीट के बाद यूजर्स केआरके के मजे ले रहे हैं. यह भी पढ़े: Mehmood Ali: मुंबई में टॉफी और अंडे बेचते थे महमूद अली, ऐसे बने हिन्दी सिनेमा के ‘किंग ऑफ कॉमेडी’

यूजर्स ने कहा :

यूजर्स केआरके (Kamaal R Khan) का मजाक बना रहे हैं और उन पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर करते हुए लिखा रहे है कि, ‘अच्छा!! एक जैसी विचारधारा वाले लोगों को साथ रहना चाहिए’, ‘घर वापसी करनी पड़ेगी पहले’, ‘भाई साहब आप ये किस लाइन में आ गए’. खाकी चड्डी पहन कर जाना…वो लोग खुश हो जायेगे.’ ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं.

बॉलीवुड के लोगों से खतरा :

आपको बता दें, हाल ही में कमाल आर खान (Kamal R Khan) के अपने ट्वीट के जरिये खुद को बॉलीवुड के लोगों से खतरा बताया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मेरे पास केवल 2 ऑप्शन थे. एक कि हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दो, दूसरा फिल्मों की समीक्षा करना बंद करें. इसलिए मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों को मेरे खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने के लिए मुंबई में बहुत राजनीतिक समर्थन मिल रहा है’.

यह भी पढ़े: Drishyam 2: परिवार के साथ फिर लौट रहे हैं दृश्यम के ‘विजय सालगॉंवकर’ यानी अजय देवगन, इस दिन खुलेगा सस्पेंस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.