कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) यानी केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं, वह कई बॉलीवुड फ़िल्मों की आलोचना कर चुके है. उनकी आलोचना से कोई भी सुपरस्टार अभी तक नहीं बच पाया है. इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. इसके अलावा वो अपने विवादित बयानों को लेकर जेल भी जा चुके है. लेकिन केआरके (KRK) कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ऐसे ही एक बार फिर केआरके (KRK) ने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को निशाने पर लिया है.
केआरके (KRK) ने आयुष्मान खुराना को कहा फ्लॉप
दरअसल, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गाया है. जिसका रिव्यू अब केआरके (KRK) ने दिया है. उन्होंने ट्रेलर देखने के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म को फ्लॉप बताया है और उनके करियर को लेकर भी तंज कसा है. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली को छोड़ श्रुति राव संग दिनेश लाल हुए रोमांटिक, वायरल हुआ ‘पायल के घुंघरुआ’ गाना!
I just watched #ActionHero trailer and it’s pathetic. It’s totally waste of time n money from the factory of flop films of Bhushan kumar. It will be 5th disaster of @ayushmannk in a row. Other 4 are #DoctorG #Anek #ChandigarhKA and #GulaboSitabo!
Ayushmann career is finished.— KRK (@kamaalrkhan) November 11, 2022
केआरके (KRK) ने किया ट्वीट
कमाल आर खान (KRK) ने अपने लेटस्ट ट्वीट में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का ट्रेलर देखा और ये दयनीय है. ये पूरी तरह से भूषण कुमार की फ्लॉप फिल्मों की फैक्ट्री से समय और पैसे की बर्बादी है. आयुष्मान खुराना की यह लगातार पांचवी फ्लॉप फिल्म होगी. चार फिल्में ‘डॉक्टर जी’, ‘अनेक’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘गुलाबो सिताबो’ भी फ्लॉप हुई हैं. आयुष्मान खुराना का करियर खत्म है.’ यह भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव ने मुंबई में लिया लिट्टी चोखा का मजा, बताया- इस शेफ को मैंने सिखाया है
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ था. फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया है. अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के एक आइटम नंबर में मलाइका अरोड़ा नजर आने वाली हैं. इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने की करोड़ो की कमाई, आरआरआर को भी छोड़ा पीछे
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: