कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) यानी केआरके (KRK) अक्सर अपनी विवादित बोलों को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं, वह कई बॉलीवुड की फ़िल्मों की अलोचना कर चुके है. उनकी अलोचना से कोई भी सुपर स्टार अभी तक नहीं बच पाया है. इसकी वजह से केआरके (KRK) को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन वह कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. वहीं अब केआरके का नया सपना है पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा बनने का हैं. नए ट्वीट में केआरके (KRK) की प्लानिंग जानने के बाद नेटिजेंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कौन सी राजनीतिक पार्टी की शामत आई है.
कमाल आर खान ट्वीट
दरअसल, गुरुवार की सुबह कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट किया कि ‘मैं जल्द ही पॉलिटिकल पार्टी ज्वॉइन करने की सोच रहा हूं, क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं’.यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से माफ़ी मांगने के बाद मुकर गईं उर्वशी रौतेला, बताया किसी और के लिए थी उनकी ‘Sorry’
I am considering to join a political party soon. क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना ज़रूरी है, अभिनेता नहीं!🙏🏼🌹
— KRK (@kamaalrkhan) September 15, 2022
ट्रोलर्स के निशाने पर
अब केआरके (KRK) इस ट्वीट को पढ़ते ही एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं केआरके ने अभी पॉलिटिकल पार्टी ज्वॉइन नहीं किया सिर्फ बताया ही है लेकिन अभी से नेटिजेंस ने उनको बायकॉट करने की चेतावनी दे डाली है. यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अशोक पंडित का झलका दर्द, शहीद नेता टीका लाल टपलू को किया याद!
We will boycott your party
— Dr Nimo Tyagi (@niiravmodi) September 15, 2022
Aap abhineta hai?
— shivansh pandey (@Shiv11339279) September 15, 2022
— Wanderer (@Iam_Ni3ji) September 15, 2022
— Jeren (@Jeren71970683) September 15, 2022
Aap na neta hai,
Na abhineta
Aap toh ek no ke chumtiya insaan hai. pic.twitter.com/QHK2TSVNiL— 𝐙𝐀𝐂𝐊ᴮᶦʳʸᵃⁿᶦʷᵃˡᵃ® (@ZackRhea) September 15, 2022
छेड़छाड़ के एक केस के चलते सलाखों के पीछे
बता दें. पिछले दिनों कमाल आर खान (KRK) अपने पुराने ट्वीट्स और छेड़छाड़ के एक केस के चलते सलाखों के पीछे थे. हाल ही में उन्हें मामले में जमानत मिली है. KRK ने मंगलवार को दावा किया कि ‘10 दिनों तक जेल में वह सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहें, इसकी वजह से उनका वजन 10 किलो कम हो गया है. केआर के के इस दावे पर भी सोशल मीडिया यूजर्स खूब ट्रोल किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में निधन, BCCI से बैन होने के बाद छोड़ दिया था भारत!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: