हिमेश रेशमिया के बाद अब गायक कुमार सानू ने दिया रानू मंडल को ये ऑफर, बोले- जरूर गाऊंगा!

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के बाद अब बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने रानू मंडल के साथ गाना गाने की बात कही हैं। जानिए रानू मंडल (Ranu Mondal) की गायिका और उनके साथ काम करने को लेकर उनका क्या है कहना।

कुमार सानू फोटो ( इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो से फेमस हुईं रानू मंडल (Ranu Mondal) इस वक्त काफी चर्चा में हैं। सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के बाद अब जाने माने सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) रानू मंडल के साथ गाना गा सकते हैं। खुद इस बात की जानकारी सिंगर ने दी है। सिंगर कुमार सानू ने अपनी बात में कहा कि यदि उन्हें ऑफर मिलता है तो वो रानू मंडल के साथ गाना गाने के लिए तैयार हैं।

दरअसल पीटीआई से बातचीत के दौरान कुमार सानू (Kumar Sanu Ranu Mondal) ने ये बात कही। सिंगर ने कहा ‘हम खुश हैं अगर नए सिंगर आते हैं। अगर वो अच्छा काम करती हैं तो उन्हें पहचाना जाना चाहिए। अगर मुझे ऑफर मिलता है तो मैं जरूर उनके साथ गाना चाहूंगा।’ इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने ये सुना है कि रानू मडंल ने हिमेश के साथ गाना गाया है, लेकिन अभी भी तक वो गाना नहीं सुना है।

इसके अलावा सिंगर ने ये भी कहा कि देखते है कि आने वाले दिनों में वो किस तरह से परफॉर्म करती है। वहीं, टेक्नोलॉजी के वक्त में नॉन-सिंगर्स भी अच्छे सिंगर्स के साथ में परफॉर्मर बन गए हैं। आपको बताते चलें कि हाल ही में रानू मंडल का पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ लांच हुआ जिसे दर्शकों का बेइंतेहा प्यार मिल रहा है।  इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की मेजबानी में तैयार हुआ यह गाना इन दिनों यूट्यूब पर नंबर वन की सूचि में ट्रैंड कर रहा है। क्या आप भी चाहते है कुमार सानू और रानू मंडल एक साथ एक गाना गाए तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

ये भी पढ़ें: रानू मंडल पर लता मंगेशकर के कमेंट का हिमेश रेशमिया ने दिया जवाब, तो इंटरनेट सेंशेसन की तारीफ में कही ये बातें

यहां सुनिए रानू मंडल-हिमेश रेशमिया का तेरी मेरी कहानी सांग…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।