बेटी इनाया के बारे में पूछने पर कुनाल केमू ने कहा, ‘मुझे तो अभी वो थोड़ी एलियन जैसी लगती है’

हाल में ही कुनाल खेमू पापा बने हैं

हाल में ही कुनाल खेमू पापा बने हैं

हाल में ही कुनाल खेमू पापा बने हैं ऐसे में गोलमाल के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी बेटी इनाया के बारे में बात की|

बेटी का नाम पूछने पर कुनाल ने बताया , “इनाया नाम रक्खा है| इसका मतलब है ग्रेस ऑफ़ गॉड (भगवान् की कृपा)| तो जब हमने सोचा की हमारा बेबी होगा …तो मेरी एक लिस्ट थी उसकी एक लिस्ट थी| लेकिन मेरी छोटी लिस्ट सभी को पसंद आई| और फिर नौमी नाम भी हमारे बीच आया जो हमें बहुत पसंद था| क्योंकि वो माँ नौमी के दिन आई थी तो हमने उसे मिडल नाम देने का सोचा|”

इसके अलावा कोई निक नेम रक्खा है तो कुनाल ने बताया कि अभी इनी-इनी कह कर बुलाते हैं|

पहली बार पापा बनने का अनुभव कैसा रहा इसपर उन्होंने कहा, “एक ऐसी फीलिंग है जिसे आप नहीं बता सकते| इसको बताना बहुत मुश्किल है| धीरे-धीरे अभी रेस्पोंसिबिलिटी बढ़ेगी| सोहा बहुत टाइम बिता रही हैं| मुझे उसपर बहुत गर्व है| मैं देखता हूँ की वो सो नहीं पाती है लेकिन कभी कम्प्लेन नहीं करती है| वो अभी इसी में लगी है| लेकिन वो बहुत अच्छी बेबी है| वो बहुत सोती है| रोती भी नहीं है ज्यादा| अभी अभी आँखे खोलनी शुरू की है उसने| ”

पापा जैसी है या माँ जैसी इसपर कुनाल ने अपनी दुविधा बताते हुए कहा, “सभी ऐसा कहते हैं मुझे तो सभी बच्चे एक जैसे लगते हैं| जब तैमुर पैदा हुआ था तो वो ऐसा नहीं दिखता था| हालाँकि सभी ने अभी से शुरू कर दिया है माँ जैसी है पापा जैसी है लेकिन मुझे तो अभी वो थोड़ी एलियन जैसी लगती है| बीच में वो आँखे खोलती है तो प्यारी लगती है| मैं बस खुश हूँ की वो हेल्थी है| मुझे देखकर बहुत ख़ुशी होती है|

तैमुर अली खान भी अपनी बहन से मिलने आये हुए थे| कुनाल ने कहा, “तैमुर आया था उसने देखा लेकिन मुझे नहीं लगता उसके लिए कोई सेन्स था| अभी बहुत छोटा है वो| अभी एक साल का भी नहीं है| सारा अभी अपनी फिल्म की शूटिंग में है और इब्राहीम पढाई कर रहे हैं यूरोप में वहां से आने के बाद दोनों मिलेंगे|”

 

जल्द ही कुनाल गोलमाल अगेन में नज़र आने वाले हैं इसके अलावा वो गो गोवा गोन 2 की तैयारी करेंगे!

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।