Laal Kaptaan Poster: नागा साधु के किरदार में नजर आए सैफ अली खान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अगली फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) का पहला पोस्टर जारी हो चुका है। इसमें सैफ का अलग किरदार देखने मिलेगा। इसमें वो आपको नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे।

'लाल कप्तान' के पोस्टर में नागा साधु के किरदार में सैफ अली खान

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। ये एक्टर नवदीप सिंह की फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका पहला लुक रिलीज हो चुका है। फिल्म के पहले पोस्टर में सैफ एक नागा साधु के किरदार में नजर आ रहे हैं।

इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो लाल टीका, गुस्से से भरी आंखों के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movies) का काफी गंभीर किरदार नजर आ रहा है। नागा साधु के किरदार में ये एक्टर पहली बार नजर आएंगे।

सैफ अली खान और इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इरोस के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘सैफ एक बेहतरीन एक्टर हैं। इस स्क्रिप्ट के जरिए वो अपने अंदर के टैलेंट को पूरी तरह दिखा पाएंगे। उनका ऐसा टैलेंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लाल कप्तान जैसी फिल्म पहले कभी नहीं बनी होगी।

वहीं, आनंद एल राय ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमें इसकी कहानी सबसे पर पूरा भरोसा है। लाल कप्तान एक ऐसी फिल्म है जो यकीनन एक अलग ढंग की फिल्म साबित होगा और इस कहानी को बयां करने का स्टाइल भी सबसे अलग है।’ गौरतलब हो कि आनंद एल राय की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी।

आपको बता दें कि सैफ अली खान  जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं। इसका प्रोमो हाल ही में जारी हुआ है। इसमें दीपिका कक्कर और करण वी ग्रोवर भी नजर आएंगे।

आप भी देखिए सैफ अली खान के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ का बेहतरीन प्रोमो…

वीडियो में देखिए सैफ अली खान और करीना कपूर एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।