Laal Kaptaan Trailer: फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानिए क्यों होगी ये ‘अघोरी’ सैफ अली खान की सबसे दमदार मूवी

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मच अवेटेड फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan Trailer) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखिए और जानिए कि क्यों इसे सैफ अली खान की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म कहा जा रहा है?

सैफ अली खान। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan Trailer) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मंगलवार को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान अघोरी से लेकर एक योद्धा तक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

लाल कप्तान फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत सैफ अली खान के एक जबरदस्त डायलॉग से हो रही है। ‘अघोरी’ सैफ कह रहे हैं, ‘आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पर बैठ चल पड़ता है उसे वापस लेने। आदमी की जिंदगी उतनी, जितना समय उस भैंसे को लगा उस तक पहुंचने में।’

देखिए लाल कप्तान फिल्म का ट्रेलर…

लाल कप्तान फिल्म के ट्रेलर में घोड़े पर सवार सैफ अली खान एक लाश को अपने पीछे लिए चल रहे हैं। हाथों और गले में रुद्राक्ष की मालाएं, लंबी जटाएं, सैफ का अघोरी मगर दमदार लुक उनके किरदार में जान फूंक रहा है।

लाल कप्तान फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

बताते चलें कि लाल कप्तान फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जोया हुसैन, मानव विज, सिमोन सिंह और दीपक डोबरियाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एनएच 10 फिल्म बनाने वाले नवदीप सिंह ने किया है।

18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म

आनंद एल राय और कलर्स यलो प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड इस फिल्म के निर्माता हैं। नवदीप सिंह और दीपक वेंकटेश फिल्म के लेखक हैं। सुदीप शर्मा ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स ने इस ट्रेलर को ‘चैप्टर-1’ नाम दिया है। इससे जाहिर है फिल्म के अभी और ट्रेलर भी रिलीज किए जाएंगे। सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इसके बाद उनकी फिल्म जवानी जानेमन रिलीज होगी। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।

सैफ अली खान नए लुक में लौटे भारत, डैड के कंधे पर बैठे तैमूर अली खान यूं पोज देते आए नजर, देखिए खास तस्वीरें

सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान से करते हैं बेशुमार प्यार, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।