राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लक्ष्मी एनटीआर आंध्रप्रदेश में रिलीज होने के लिए तैयार है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा फिल्म के प्रमोशन के लिए विजयवाड़ा पहुंचे। लेकिन आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और राज्य में घुसने से मना कर दिया।
राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट कर आंध्र प्रदेश सरकार और सीएम चंद्रबाबू नायडू पर सत्ता और पॉवर का गलत इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस कस्टडी में रहते हुए वीडियो ट्वीट किया और जिसमें उन्होंने कहा कि वे पुलिस कस्टडी में हैं, क्योंकि उन्हें सच बोलने की कोशिश की है। आंध्र प्रदेश में कोई लोकतंत्र नहीं है।
यहां देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट…
I am In police custody now for the only crime of trying to tell truth ..THERE IS NO DEMOCRACY IN ANDHRA PRADESH pic.twitter.com/O7OnWop407
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 28, 2019
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने चंद्र बाबू नायडू पर ट्वीट के जरिए कई निशाने साधे। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,’सर चंद्र बाबू नायडू 40 साल के करियर और 3 बार के मुख्यमंत्री के बाद भी अगर आप एक फिल्म लक्ष्मी एनटीआर से डर रहे हैं, तो इससे साबित होता है कि आफ लोकेश पप्पू के पिता हैं।’
चंद्रबाबू नायडू फिल्म के खिलाफ
आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा फिल्म लक्ष्मी एनटीआर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अलोचना कर रहे हैं। फिल्म में उन्हें एक विलेन जैसा और एनटी रामा राव के हारने के वजह बताया गया है। डायरेक्टर ने कहा कि वह (चंद्रबाबू नायडू) उन्हें ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव जाने से नहीं रोक सकते हैं।
होटलों में नहीं मिला कमरा
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि फिल्म लक्ष्मी एनटीआर के टीम को आंध्र प्रदेश के होटलों में जगह नहीं देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा कि दो होटलों ने उनकी बुकिंग को कैंसल कर दिया था, जबकि होटल को एडवांस पैमेंट भी हुआ था।