लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन होगा बेहद खास, भारत सरकार की तरफ से स्वर कोकिला को मिलेगा ये बड़ा सम्मान

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 28 सितंबर 2019 को 90 साल की हो जाएंगी। उनके जन्मदिन के मौके पर भारत सरकार ने उन्हें 'डॉटर ऑफ द नेशन यानी देश की बेटी (Daughter of the Nation)' टाइटल से सम्मानित करेगी।

  |     |     |     |   Updated 
लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन होगा बेहद खास, भारत सरकार की तरफ से स्वर कोकिला को मिलेगा ये बड़ा सम्मान
लता मंगेशकर की (फोटो: ट्विटर)

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बॉलीवुड की वो सिंगर हैं जिनकी मधुर आवाज का हर कोई फैन है। किसी गाने में उनकी सुरीली आवाज मात्र से उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। भले ये बॉलीवुड से दूर हैं और आजकल के गानों में उनकी आवाज सुनने नहीं मिल रही है, लेकिन अभी भी उनके पुराने गानों के आगे आज के हिट से हिट सॉन्ग फीके नजर आते हैं। अपने लंबे बॉलीवुड करियर में उन्होंने ‘लग जा गले’ और ‘एक प्यार का नगमा है’ समेत कई एवरग्रीन गाने दिए हैं।

स्वर कोकिला नाम से मशहूर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Birthday) 28 सितंबर 2019 को 90 साल की हो जाएंगी। उनके इस खास दिन पर भारत सरकार ने उन्हें एक खास सम्मान से नवाजेगी। खबरों की मानें, तो इस दिन लता मंगेशकर को ‘डॉटर ऑफ द नेशन यानी देश की बेटी (Daughter of the Nation)’ टाइटल से सम्मानित किया जाएगा। उनको ये सम्मान पिछले सात दशकों में संगीत की दुनिया में दिए उनके योगदान के लिए दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास मौके के लिए गीतकार प्रसून जोशी ने सिंगर के लिए एक स्पेशल गाना भी तैयार किया है। वहीं, भारत सरकार के एक सूत्र की जानकारी के अनुसार, ‘पीएम नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर की आवाज के बड़े फैन हैं। वो देश की आवाज का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्हें सम्मानित करना देश की बेटी को सम्मानित करने के बराबर है। इसलिए उनके 90वें जन्मदिन पर उन्हें आधिकारिक तौर पर देश की बेटी टाइटल से नवाजा जाएगा।’ वाकई में ये देश की हर बेटी के लिए गर्व की बात है।

लता मंगेशकर के घर जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की मुलाकात, स्वर कोकिला ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात…

लता मंगेशकर और श्रद्धा कपूर का क्या है रिश्ता, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply