पाकिस्‍तानी गायक आतिफ असलम ने गाया ‘चलते-चलते’ का रीमिक्‍स, भड़कींं लता मंगेश्‍कर ने सुना दी खरी खोटी

पाकिस्‍तानी गायक आतिफ असलम ने हाल में ही लता मंगेश्‍कर के गाने 'चलते-चलते' का रीमिक्‍स गाया है, लेकिन लगता है सुरसम्राज्ञी को उनका ये अंदाज़ पसंद नहीं आया!

पाकिस्‍तानी गायक आतिफ असलम ने हाल में ही लता मंगेश्‍कर के गाने 'चलते-चलते' का रीमिक्‍स गाया है, लेकिन लगता है सुरसम्राज्ञी को उनका ये अंदाज़ पसंद नहीं आया!

इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक कई रीमिक्‍स गानों का दौर चल गया है| आये दिन किसी ना किसी फिल्‍म में पुराने जमाने में हॉट हुए गानों को रिमिक्स करके बजाय जाता है| कई बार इन गानों को रिमिक्स बनाने पर कई सारे विवाद भी होते हैं| अब ऐसे ही सुरसम्राज्ञी लता मंगेश्‍कर अपने गाये हुए गाने का रिमिक्स बनाने पर बुरी तरह से भड़क गई हैं| दरअसल ये गाना उनकी फिल्‍म ‘पाकीजा’ के गाने ‘चलते-चलते’ का रीमिक्‍स है जोकि पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम ने गाया है| हालाँकि लगता है कि लगा मंगेश्कर को ये नया गाना बिलकुल भी पसंद नहीं आया| तभी तो उन्होंने इसके बारे में कुछ ऐसा कहा है जो शायद फिल्ममेकर्स को पसंद ना आये| बता दें ‘पाकीजा’ के इस गाने को खुद लता मंगेश्‍कर ने ही अपनी आवाज़ दी थी|

दरअसल पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम ने यह गाना जैकी भगनानी की फिल्‍म ‘मित्रों’ के लिए गाया है| इस गाने को म्‍यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने पसंद नहीं किया है| यहां तक की लता मंगेश्‍कर ने तो इस नए गाने को सुनने से भी मना कर दिया है| एक न्‍यूज पोर्टल से इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मैं इसे सुनना भी नहीं चाहती| पुराने गानों को रीमिक्‍स करने का ये जो चलन है वो मुझे बहुत दुखी करता है| पुराने गाने को उठाकर उसके आसपास जबरदस्‍ती नए बोल ठूंसने में क्‍या क्रिएटिविटी है? मुझे यहां तक पता चला है कि रीमिक्‍स में गाने के बोल भी बदले गए हैं, लेकिन किससे पूछकर?”

लता मंगेशकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा , ‘असली गाना कंपोजर और लेखक ने वहीं लिखा था, जो उन्‍हें लिखना था| ऐसे में किसी को उनकी क्रिएटिविटी के साथ छेड़छाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है| ‘

आपको बता दें ये गाना मित्रों फिल्म का है जिसमें जैकी भगनानी और कृतिका कामरा जैसे कलाकार शामिल हैं| वैसे क्या आप लता मंगेशकर की बात से सहमत है? नरीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।