दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी ने शाहरुख और करण जौहर को लेकर किया खुलासा, पोस्ट हो रही Viral

नेपोटिज़्म को लेकर कई बड़े सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में उनके को-एक्टर रहे दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कई बड़े खुलासे किए।

दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी ने नोपोटिज्म को लेकर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म को लेकर मुद्दा लगातार गरमाता ही जा रहा है। नपोटिज़्म को लेकर पहले भी कई बार बहस हो चुकी हैं। नेपोटिज़्म को लेकर कई बड़े सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में उनके को-एक्टर रहे दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कई बड़े खुलासे किए।

दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ (Inder Kumar’s wife pallavi saraf) ने इंडस्ट्री में चल रहे नोपोटिज्म को लेकर अपनी एक पोस्ट में फिल्म निर्माता करण जौहर और शाहरुख खान पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है ‘जब उनके पति इंदर कुमार का समय बेहद खराब चल रहा था तब वह करण जौहर (karan Johar) और शाहरुख खान (ShahRukhKhan) के पास काम मांगने गए थे लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की थी।’

दुबई के मॉल में घूमते दिखे सोनू निगम, कहा- ‘कोई पहचान नहीं रहा मुझे’

पल्लवी ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा करते हुए लिखा है कि ‘करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति से न केवल काम का झूठा वादा किया था बल्कि कई दिन इंतजार कराने के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। आज हर कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है। सुशांत सिंह की तरह ही मेरे पति ने भी अपने बलबुते बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी।’

इसी के साथ ही पल्लवी ने आगे लिखा है ‘जब 90 के दशक में वे अपने करियर के पीक पर थे लेकिन बुरे समय में निधन से पहले वह दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। हालांकि छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे। लेकिन वे बड़ी फिल्में चाहते थे। वहीं करण के पास काम मांगने गए तो उनको बहुत इंतजार कराया गया। बहुत देर बाद करण की मैनेजर गरिमा ने करण के बिजी होने की बात कह दी। काफी इंतजार के बाद करण जौहर आए लेकिन काम ना होने की और इंदर को गरिमा के संपर्क में रहने की बात कह चले गए।’

पल्लवी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपनी सी पोस्ट में आगे लिखा ‘अगले 15 दिन तक इंदर का फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया। करण ने ही नहीं बल्कि शाहरुख खान ने भी इंदर के साथ ऐसा ही व्यवहार किया। शाहरुख इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने की बात कही गई।

मनीषा कोइराला ने भारत-नेपाल विवाद पर नेपाल का किया समर्थन, लोगों ने लगा दी क्लास

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहाँ देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.