दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना (Geetanjali Khanna) का शनिवार रात निधन हो गया। मां की मौत से उनके दोनों बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye khanna) और राहुल खन्ना (Rahul Khanna) सदमे में हैं।

पिता विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में अपनी मां गीतांजलि खन्ना के साथ अभिनेता अक्षय खन्ना।

अपने जमाने के मशहूर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना (Geetanjali Khanna) का शनिवार रात निधन हो गया। वह दिल की बीमारी से ग्रसित थीं। अलीबाग के मांडवा स्थित अपने फार्महाउस में उन्होंने आखिरी सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार, इसी फार्महाउस में वह अक्सर अपने बेटों अक्षय और राहुल के साथ आती-जाती रहती थीं। गीतांजलि के निधन की खबर से बॉलीवुड शोक में डूब गया है। शोकाकुल परिवार ने आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 वर्षीय गीतांजलि खन्ना (Geetanjali Khanna) पिछले काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थीं। शनिवार रात अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद फौरन डॉक्टरों को बुलाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी देते हुए पत्रकार राहुल फर्नांडीज ने ट्वीट किया, ‘गीतांजलि खन्ना, दिवंगत विनोद खन्ना की पूर्व पत्नी और राहुल खन्ना-अक्षय खन्ना की मां इस दुनिया में नहीं रहीं।’

बताते चलें कि पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं गीतांजलि खन्ना (Geetanjali Khanna) का पूरा नाम गीतांजलि तलेयर खन्ना (Geetanjali Taleyar Khanna) था। गीतांजलि और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) बचपन के दोस्त थे। उनकी दोस्ती का रिश्ता प्यार में तब्दील हुआ और साल 1971 में गीतांजलि तलेयर (Geetanjali Taleyar)और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने शादी कर ली। उनके दो बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye khanna) और राहुल खन्ना (Rahul Khanna) हैं।

शादी के 14 साल बाद यानी 1985 में गीतांजलि पति से अलग हो गईं। कहा जाता है कि उस समय अचानक विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने ओशो की शरण में जाने का फैसला कर लिया था। वह उनके अमेरिका स्थित आश्रम में रहने लगे थे। परिवार में पैदा हुए तनाव की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया। 1990 में विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से शादी कर ली थी। गीतांजलि को पिछले साल विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के अंतिम संस्कार में देखा गया था। ऊपर दी गई तस्वीर उसी वक्त की है। 27 अप्रैल, 2017 को कैंसर की बीमारी के चलते अभिनेता का निधन हो गया था।

देखें वीडियो…

देखें अक्षय खन्ना की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।