रजनीकांत पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 101 करोड़ की मानहानि का दावा

कावेरी नदी बयान के बाद आब एक बार फिर रजनीकांत मुश्किल में

कावेरी नदी बयान के बाद आब एक बार फिर रजनीकांत मुश्किल में

अभिनेता रजनीकांत एक तरफ जहाँ कावेरी नदी मामले पर अपने बयान की वजह से फंसे हुए थे वहीँ अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा गया है जिसमें 101 कीकरोड़ की मानहानि का दावा किया गया है| गौरतलब है उनकी फिल्म ‘काला’ 7 जून को रिलीज़ होने वाली है ऐसे में उनके ऊपर नए मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है|

आपको बता दें रजनीकांत को एस तिराविम के बेटे जवाहर नाडर ने ये नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि रजनीकांत की इस फिल्म की कहानी उनके पिता के जीवन पर आधारित है} जवाहर नाडर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है, ‘रजनीकांत और उनके दामाद धनुष ‘काला’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जो कि मेरे पिता का नाम खराब करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। ज्ञात होता है कि यह सब किसी पॉलिटिकल अजेंडे को ध्यान में रखकर द्रविण और हम से जुड़ी पिछड़ी जाति के अधिकारों का हनन करने के लिए किया जा रहा है। मेरे पिता जी का नाम अलग-अलग इंटरव्यू देकर मीडिया में उछाला जा रहा है।

यही नहीं बल्कि रजनीकांत पर आरोप लगाते हुए उनका कहना था कि वो यह सब उच्च वर्ग और अमीरों का साथ पाने के लिए कर रहे हैं। इन सब कारणों से हमारी 101 करोड़ रुपये की हमारी रेप्युटेशन खराब की गई है। काला करिकालन यह शब्द समाज के दो गुटों को अलग करने की साजिश के तहत दिया गया है। इसलिए आप (रजनीकांत और फिल्म की पूरी टीम) लिखित माफीनामा दें। आपको नोटिस मिलने के 36 घंटे के अंदर यह माफी पत्र देना होगा। वरना आपको 101 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा।’

अब ऐसे में क्या उनकी फिल्म काला की रिलीज़ में कोई अड़चन तो नहीं आएगी?

खैर, अब इस नोटिस पर रजनीकांत का क्या कहना होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा| इस पूरे मामले पर आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।