भारतीय सिनेमा को अतुलनीय संगीत से सजाने वाले दिग्गज संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी (Mohammed Zahur Khayyam Hashmi) का सोमवार रात निधन हो गया। खय्याम पिछले काफी समय से बीमार थे। उन्हें मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड शोक में है। तमाम बॉलीवुड सितारों ने खय्याम के भारतीय सिनेमा में योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
92 साल के मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी को सीने में संक्रमण और न्यूमोनिया की शिकायत के बाद बीती 28 जुलाई को सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्पेशल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट पड़ने से उनका निधन हुआ है। सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी का जन्म 18 फरवरी, 1927 को पंजाब में हुआ था। 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। साल 1953 में उन्होंने फुटपाथ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉलीवुड में वह ‘खय्याम’ नाम से मशहूर थे। खय्याम ने ‘हीर रांझा’, ‘कभी-कभी’, ‘उमराव जान’, ‘यात्रा’, ‘आखिरी खत’, ‘शोला और शबनम’, ‘नूरी’, ‘बाजार’ जैसी तमाम फिल्मों को अपनी शानदार धुनों से सजाया था।
खय्याम को अपने मनमोहक संगीत के लिए ‘फिल्मफेयर’, ‘संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड’, ‘नेशनल अवॉर्ड’ और ‘पद्म भूषण’ जैसे पुरस्कारों से नवाजा गया था। खय्याम के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, जावेद अख्तर, लता मंगेशकर, विशाल डडलानी, सोनम कपूर सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर शोक जताया है।
मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी के निधन पर इन हस्तियों ने जताया शोक…
सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2019
Khayyam saheb the great music director has passed away . He has given many all time great song but to make him immortal only one was enough “ voh subah kabhi to aayehi “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 19, 2019
Mahan sangeetkar Aur bahut nek dil insan Khayyam sahab aaj humare bich nahi rahe. Ye sunkar mujhe itna dukh hua hai jo main bayaa’n nahi kar sakti.Khayyam sahab ke saath sangeet ke ek yug ka anth hua hai.Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun. pic.twitter.com/8d1iAM2BPd
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 19, 2019
Kabhi kabhi mere dil mein khayaal aata hai
Ki jaise tujhko banaya gaya hai mere liye
Ki jaise tujhko banaya gaya hai mere liye
Tu abse pehle sitaaron mein bas rahi thi kahin
Tu abse pehle sitaaron mein bas rahi thi kahin
Tujhe zameen pe bulaya gaya hai mere liye https://t.co/rNmEeIurc8— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 19, 2019
Feels like music lost a note today. #Khayyam Saab, thank you for your music and for your kindness each time we met. Wish it could have been more often, but I'm glad I was able to thank you in person for the… https://t.co/2uILVc97dx
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 19, 2019
गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन, देखिए उनकी यादों से जुड़ा यह वीडियो…