BREKING NEWS: दिलीप कुमार की तबियत हुई ख़राब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती 

सीने में दर्द होने की वजह से दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया है, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

  |     |     |     |   Updated 
BREKING NEWS: दिलीप कुमार की तबियत हुई ख़राब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती 
सीने में दर्द होने की वजह से दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया है, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

लिजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है| दरअसल उनके साइन में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है| इस खबर को दिलीप साब के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है|

हालाँकि ये पहली बार नहीं है जब दिलीप कुमार की तबियत ऐसी बिगड़ी हो| इसके पहले पिछले साल निर्जलीकरण से पीड़ित होने के बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका गुर्दे से संबंधित समस्याओं के लिए इलाज चल रहा था। उच्च पोटेशियम और क्रिएटिनिन के स्तर से पीड़ित अभिनेता को डायलिसिस पर डाला जाना पड़ सकता था, लेकिन इलाज होने के बाद अच्छा रेस्पोंस मिला जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने की इजाज़त दे दी|

पिछले साल उनकी हालत बहुत बेहतर हो गयी थी| उनके स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए, एक अस्पताल के डॉक्टर ने एक प्रमुख समाचार एजेंसी को बताया था, “दिलीप साहब का स्वास्थ कल के मुकाबले अब पूरी तरह से बदल गया है|उनका क्रिएटिनिन का स्तर नीचे आ गया है और डॉक्टर इन संकेतों से खुश हैं।”

डॉक्टर ने कहा, “उन्होंने खुद ही खाना खाया है और यह बहुत अच्छा संकेत है। वह सतर्क है और हम खुश हैं कि उनका स्वास्थ अच्छा है|”

बता दें दिलीप कुमार साल 1998 में आयी फिल्म “किला” में आखिरी बार नज़र आये थे|  अभिनेता को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि दिलीप कुमार को “देवदास”, “मुगल-ए-आज़म” और “कर्मा” जैसी फिल्मों के लिए खासकर जाना जाता है| दिलीप कुमार ने सायरा बानू से शादी की जो उनसे उम्र में लगभग 20 वर्ष से ज़्यादा छोटी थी।

खैर, हम उम्मीद करते हैं कि दिलीप कुमार इस बार भी जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौट आएं|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply