लिजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है| दरअसल उनके साइन में दर्द होने की वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है| इस खबर को दिलीप साब के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है|
Saab has been admitted to Mumbai’s Lilavati Hospital as he was bit uneasy due to a chest infection. He’s recuperating. Requesting your duas and prayers. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 5, 2018
हालाँकि ये पहली बार नहीं है जब दिलीप कुमार की तबियत ऐसी बिगड़ी हो| इसके पहले पिछले साल निर्जलीकरण से पीड़ित होने के बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका गुर्दे से संबंधित समस्याओं के लिए इलाज चल रहा था। उच्च पोटेशियम और क्रिएटिनिन के स्तर से पीड़ित अभिनेता को डायलिसिस पर डाला जाना पड़ सकता था, लेकिन इलाज होने के बाद अच्छा रेस्पोंस मिला जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने की इजाज़त दे दी|
पिछले साल उनकी हालत बहुत बेहतर हो गयी थी| उनके स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए, एक अस्पताल के डॉक्टर ने एक प्रमुख समाचार एजेंसी को बताया था, “दिलीप साहब का स्वास्थ कल के मुकाबले अब पूरी तरह से बदल गया है|उनका क्रिएटिनिन का स्तर नीचे आ गया है और डॉक्टर इन संकेतों से खुश हैं।”
डॉक्टर ने कहा, “उन्होंने खुद ही खाना खाया है और यह बहुत अच्छा संकेत है। वह सतर्क है और हम खुश हैं कि उनका स्वास्थ अच्छा है|”
बता दें दिलीप कुमार साल 1998 में आयी फिल्म “किला” में आखिरी बार नज़र आये थे| अभिनेता को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार को “देवदास”, “मुगल-ए-आज़म” और “कर्मा” जैसी फिल्मों के लिए खासकर जाना जाता है| दिलीप कुमार ने सायरा बानू से शादी की जो उनसे उम्र में लगभग 20 वर्ष से ज़्यादा छोटी थी।
खैर, हम उम्मीद करते हैं कि दिलीप कुमार इस बार भी जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौट आएं|