Vijay Deverakonda: साउथ के जाने माने एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्मों से लोगों को दीवाना कर देते हैं. उन्होंने टॉलीवुड में अपना जादू चलाया वहीं बॉलीवुड में भी वो अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं. वहीं अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में बुधवार को हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. जी हां ईडी मल्टीलिंगुअल फिल्म ‘लाइगर’ के संबंध में कथित भुगतान और धन के सोर्सिंग की जांच कर रहा है. यह भी पढ़ें: Raashi Khanna Birthday: राशि खन्ना के जन्मदिन पर देखे उनकी बोल्ड तस्वीरें, जो उड़ा देंगी आपके होश
ED के सामने हुए पेश
कहा जा रहा है कि विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ‘लाइगर’ फिल्म इंवेस्टर्स में फंड को लेकर काफी संशय बना हुआ है. ईडी ने इसके डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और उनकी बिजनेस पार्टनर चार्मी कौर से हाल ही में लगभग 12 घंटे तक पूछताछ भी की थी. यह भी पढ़ें: Alia Bhatt: डिलीवरी के बाद पहली बार दिखी मां के साथ दिखी आलिया भट्ट, चेहरे पर दिखा शानदार ग्लो!
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने फिल्म में संदिग्ध तरीकों से इंवेस्ट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की. बक्का जुडसन ने शिकायत में कहा था कि की पॉलिटिशियन ने भी ‘लाइगर’ में पैसा लगाया था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि इंवेस्टर्स को अपने काले धन को सफेद करने का यह सबसे आसान तरीका लगा था. वहीं जांच एजेंसी को शक है कि कई कंपनियों ने फिल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. फिलहाल इस पूरे मामले में ईडी जांच कर रही है.
लाइगर की वजह से फंसे एक्टर
बता दें कि फिल्म लाइगर इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विजय के अलावा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन लीड रोल में थे. फिल्म का प्रमोशन हाई लेवल पर किया गया फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म को लोगों ने घटिया बता डाला था. गौरतलब है कि फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई. खबरों की मानें तो लाइगर की रिलीज से पहले पुरी जगन्नाथ ने विजय के साथ एक और फिल्म जन गण मन बनाने की घोषणा की थी, लेकिन लाइगर फ्लॉप साबित हुई और इस फिल्म को बंद करने का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें: नदव लापिड के विवादित बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, बनाएंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ अनरिपोर्टेड
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: