साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda ) की फ़िल्म ‘लाइगर’ (Liger) आज यानी 25 अगस्त 2022 को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो चुकी हैं. इसके जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू किया है वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी साउथ इंडस्ट्री में क़दम रखा है. इस फ़िल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे और विष्णु रेड्डी भी हैं. फ़िल्म मेंवर्ल्ड के पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो रोल में नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म ‘लाइगर’ में विजय हकलाने वाले एक बॉक्सर भूमिका में नज़र आए है और अनन्या उनकी लवर के रूप में नज़र आ रही हैं. बायकॉट ट्रेड के बीच रिलीज हुई इस फ़िल्म का फर्स्ट शो देखने बहुत लोग पहुंचे. जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘लाइगर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: Ameesha Patel Bold Video: छोटे कपडे पहन अमीषा पटेल करती हैं अपने फैंस को वीडियो कॉल, हर तरफ हो रहे हैं चर्चे
तो चलिए देखते हैं लोगों को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फ़िल्म ‘लाइगर‘ कैसी लगी..
विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फ़िल्म ‘लाइगर’ को लेकर लोगों की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस फ़िल्म को लोगों का मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहा हैं. जहां कुछ लोगों को फ़िल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक सब शानदार लगा रहा है. वहीं कई लोगों को विजय और अनन्या का रोमांस रास नहीं आया है. कई लोगों ने इसके ट्विटर रिव्यू शेयर किये है चलिए उन पर नज़र डालते हैं.
विजय की हुई तारीफ
विजय देवरकोंडा के फैन उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. फाइट्स और बीजीएम कमाल के हैं…थोड़ा ड्रैग लेकिन क्लाइमेक्स बढ़िया है. लास्ट का सीन रोमांचक लगा रहा है .’इसके साथ ही बहुत से दर्शकों को फ़िल्म में विजय के लुक्स और गाने भी बहुत पसंद आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को ‘लाइगर’ ज़्यादा पसंद नहीं आई. उनका कहना है कि कहानी में बिल्कुल भी नयापन नहीं है. फ़िल्म को लोगों का ऐसा ही मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है.यह भी पढ़ें: सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को शर्टलेस होना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR …
यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: