ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से मचा बवाल, कोर्ट तक पहुंचा मामला, आमिर खान समेत 3 पर परिवाद दर्ज

उत्तर प्रदेश में फिल्म 'ठग्स आफ हिंदुस्तान' के निर्माता, निर्देशक व आमिर खान के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित करने का परिवाद दर्ज किया है।

  |     |     |     |   Updated 
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से मचा बवाल, कोर्ट तक पहुंचा मामला, आमिर खान समेत 3 पर परिवाद दर्ज

रिलीज होने से पहले फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शिकायत मजिस्ट्रेट तक पहुंच गई है। इससे ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पर संकट बढ़ती दिख रही है। फिल्म के फिरंगी मल्लाह बनें आमिर खान और तीन पर परिवाद दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने एक समुदाय को ठेस पहुंचाया है। इससे मल्लाह समुदाय आहत है। फिल्म के जरिए मल्लाह समुदाय के जरिए गलत संदेश दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फिल्म ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता आमिर खान के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित कर मानहानि करने एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने का परिवाद दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मामला सामने आने के बाद थोड़ी खलबली देखने को मिल रही है। अधिवक्ता हंसराज चौधरी ने ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक विजय कृष्णा, अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया है। अदालत परिवाद दायर कराने वाले अधिवक्ता हंसराज चौधरी को गवाही के लिए 12 नवंबर को तलब किया है। हालांकि फिल्म तो 08 नवंबर को सिनेमा घरों में आ जाएगी। फिर भी यदि मजिस्ट्रेट किसी प्रकार से ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता आमिर खान को गलत पाते हैं तो कार्रवाई हो सकती है। अब ये बात 12 नवंबर के बाद ही साफ हो पाएगी। इस मामले ने नई बहस को जन्म देने का काम किया है।

फिल्म का टाइटल बदलने की मांग
बतातें चलें कि फिल्म का टाइटल बदलने एवं मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने सम्बन्धी ज्ञापन दो दिन पहले निषाद समाज के लोगों ने भी जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा था। दरअसल आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ एक अंग्रेजी उपन्यासकार के उपन्यास पर आधारित है जो आजादी के पूर्व आजादी के दीवानों को आतंकवादी ठग आदि शब्द कहते थे। फिल्म में 1795 की घटना दिखाई गई है। 30 अक्टूबर को प्रदीप निषाद, बृजेश निषाद, संजीव नागर, मनोज नागर ने परिवादी के आवास पर सोशल मीडिया पर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का ट्रेलर देखा जिसमें मल्लाह जाति को फिरंगी मल्लाह शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया गया है।

फिल्मकारों की दुर्भावना
परिवादी के अधिवक्ता हिमाशु श्रीवास्तव व बृजेश सिंह ने परिवाद की पोषणीयता पर बहस किया कि जानबूझकर फिल्म की टीआरपी बढ़ाने, मुनाफा कमाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से फिल्म का ऐसा नाम रखा गया और जाति विशेष को फिल्म में अपमानित किया गया। पूरे निषाद समाज को ठग व फिरंगी की संज्ञा दी गई। परिवाद में कहा गया है कि फिल्म की कहानी केवल कानपुर जिले की है, फिर टाइटल ठग्स आफ हिंदुस्तान रखना फिल्मकारों की दुर्भावना दर्शाता है। फिल्म में आमिर खान को फिरंगी मल्लाह से संबोधित किया गया है। फिल्मकार जानते हैं कि विरोध पर फिल्म ज्यादा चलेगी। विरोध न होने पर लोग निषाद-मल्लाह को ठग व फिरंगी समझेंगे। फिल्मकारों के इस कृत्य से जातियों में घृणा व वैमनस्य की भावना पैदा हुई। साथ ही सौहार्द व देश की एकता व अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

देखें वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply