Lockdown Extended: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये डिस्टन्सिंग मेन्टेन करने का बताया आसान उपाय

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है। वह अपने पोस्ट के जरिये लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) में सोशल डिस्टन्सिंग (Social Distancing) कैसे करना चाहिए यह समझा रहे है।

  |     |     |     |   Published 
Lockdown Extended: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये डिस्टन्सिंग मेन्टेन करने का बताया आसान उपाय
अमिताभ बच्चन। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है। वह अपने पोस्ट के जरिये लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) में सोशल डिस्टन्सिंग (Social Distancing) कैसे करना चाहिए यह समझा रहे है। अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिये लोगों को घर में रहने और ऐसे मौके पर सरकार की मदद ना करने पर अपने कविता के जरिये लताड़ लगाई थी।

अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट में लिखते है, “एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से …. आप ठीक हो , सुरक्षित हो !!”

View this post on Instagram

एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से …. आप ठीक हो , सुरक्षित हो !! Of this there is no doubt at all , that during this pandemic, .. irrespective of caste colour creed or belief .. friend ,acquaintance or unknown .. never before and perhaps never after has one human shown so much concern and sympathy for another .. there is but one common refrain on every lip .. be safe , be protected 👏👏

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। वह इस पोस्ट में दिखा रहे हैं अपने परिजनों को मिलने से अच्छा उनसे फ़ोन के जिरए या वीडियो कॉल के जरिये कनेक्ट हो सकते है। इससे आप सोशल डिस्टन्सिंग भी मेन्टेन कर लेते है और अपने परिवार या दोस्तों से मिल भी लेते है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी 14 अप्रैल को पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया है। भारत देश में लॉकडाउन का सिलसिला 25 मार्च से शुरू हुआ था और बा इसे बढाकर 3 मई कर दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के वजह से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply