राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म मेड इन चाइना (Made in China Movie) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह फिल्म दिवाली (Diwali 2019) से दो दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। सोमवार को फिल्म की कास्ट प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची। इस दौरान मौनी ने बताया कि बॉलीवुड में ब्रेक कैसे मिलता है?
मौनी रॉय ने कहा, ‘बॉलीवुड में ब्रेक पाने के लिए कोई जुगाड़ नहीं है। ये शुद्ध मेहनत है जिसकी मदद से आपको काम मिलेगा।’ फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए मौनी कहती हैं, ‘मेरे लिए ये रोल आसान नहीं था, लेकिन इसे साकार करने के लिए मैंने गुजराती लाइफस्टाइल में ढलने के लिए कई मिनी वर्कशॉप अटेंड कीं। अपने किरदार के हिसाब से खुद को तैयार किया, जैसा कि फिल्म की टैगलाइन कहती है, इंडिया का जुगाड़।’
‘मेरी जिंदगी से जुड़ा है फिल्म में मेरा किरदार’
राजकुमार राव ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, ‘फिल्म में मैं एक गुजराती व्यापारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई असफलताओं का सामना करता है। बाद में वो चीन जाता है और बिजनेस से जुड़ा एक आइडिया लेकर आता है। जहां तक मेरे किरदार और मेरी पर्सनल लाइफ की बात है, तो मैं इस भूमिका के साथ अपने पर्सनल जीवन को भी जुड़ा हुआ पाता हूं, क्योंकि मैंने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुछ इसी तरह के हालातों का सामना किया था।’
मेड इन चाइना फिल्म की स्टारकास्ट
बताते चलें कि मेड इन चाइना फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। दिनेश विजन इसके निर्माता हैं। फिल्म में बोमन ईरानी, परेश रावल, अमायरा दस्तूर और सुमित व्यास भी अहम किरदारों में हैं।
‘मेड इन चाइना’ फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय का दिखेगा ‘गुज्जू स्टाइल’