Made In China Trailer: फिल्म मेड इन चाइना का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज हो रहा है ट्रेलर

Made In China Movie Trailer: राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी, परेश रावल सहित कई सितारों से सजी फिल्म मेड इन चाइना का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। 18 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा।

मेड इन चाइना फिल्म का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज होगा। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China Movie Trailer) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में फिल्म के सभी मुख्य कलाकार नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया है। फिल्म का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

मेड इन चाइना फिल्म के नए पोस्टर में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा बोमन ईरानी (Boman Irani), परेश रावल (Paresh Rawal), सुमित व्यास (Sumeet Vyas) और गजराज राव (Gajraj Rao) भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) भी अहम किरदार में हैं, लेकिन फिल्म के इस पोस्टर से वह गायब हैं।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘मेड इन चाइना’ का नया पोस्टर शेयर किया है…

दिवाली पर रिलीज होगी मेड इन चाइना फिल्म

बताते चलें कि मेड इन चाइना फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है। दिनेश विजन और जियो स्टूडियोज इसके निर्माता हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। 27 अक्टूबर (रविवार) को दिवाली है, लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि इस फिल्म को 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया है।

दिवाली पर ये फिल्में भी हो रही हैं रिलीज

गौरतलब है कि इस साल दिवाली पर तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh Movie) भी रिलीज हो रही है। साथ ही अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, कृति सेनन, कृति खरबंदा सहित कई कलाकारों से सजी फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie) भी 25 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है।

‘मेड इन चाइना’ फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय का दिखेगा ‘गुज्जू स्टाइल’

राजकुमार राव-कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।