माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से दर्शकों की पसंदीदा अदाकारा में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। इतने सालों बाद भी इस एक्ट्रेस के फैंस के नंबर में कोई कमी नहीं आई है। सालों तक उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। शादी के बाद ये कुछ वक्त फिल्मों से दूर रही हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है।
इतने सालों में आपने माधुरी को इमोशनल से लेकर कॉमेडी हर तरह की भूमिका में देखा है। अब ये एक्ट्रेस अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ प्रोडक्शन के फील्ड में हाथ आजमा रही हैं। ये जल्द नेटफ्लिक्स पर फिल्म ’15 अगस्त’ लेकर आ रही हैं। अपनी इस नई पारी की शुरूआत को लेकर माधुरी दीक्षित और उनके पति ने कई बातें बताई। इतना ही नहीं, श्रीराम नेने इस एक्ट्रेस से अपनी शादी से जुड़ी बातें भी बताई। आप भी जानिए उनकी ये दिलचस्प बातें।
जानिए क्या-क्या बताया उन दोनों ने
आपको बता दें कि ये फिल्म मुंबई के चॉल से जुड़ी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मीडिल क्लास के संघर्ष को दिखाया गया है। ये मराठी में होगी। इस फिल्म को लेकर माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने अपनी सोच और इसे बनाने की वजह बताई। जहां माधुरी ने बताया, ‘मैं एक महाराष्ट्रियन हूं। मेरे कई ऐसे रिश्तेदार हैं, जो चॉल में रहे हैं। उनकी जिंदगी मैंने काफी नजदीक से देखी है और इसलिए जब ये स्क्रिप्ट आई तो मैंने इससे काफी जुड़ाव महसूस किया और इसके लिए तैयार हो गई। ये मेरे लिए एक आइडियल मूवी साबित होगी।
वहीं, इसे मराठी में बनाने को लेकर इस एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिल्म में जिस तरह के डायलॉग और कैरेक्टर हैं वो इस भाषा में परफेक्ट लगेंगे। और महाराष्टिएन होने के नाते मैं अपना प्रोडक्शन मराठी फिल्म से ही शुरू करना चाहती थी।’
वहीं, श्री राम नेने ने इस बारे में बताया, ‘चाहे सर्जरी करना हो, कोई कपंनी चलाना या फिल्में बनाना हर चीज को सही तरीके से करना चाहिए। इसके लिए हमेशा आपके पास बैकअप सिस्टम हो और चीजों को अच्छी तरह चेक करके काम करना चाहिए जैसा इस फिल्म में भी हमने किया।’
आगे उन्होंने बताया, ‘बचपन में मैं गर्मियों में अपने दादा के साथ चॉल में रह चुका हूं। खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने वा लाइफ भी देखी है। वहां ये चीज मायने नहीं रखती कि आपके पास क्या साधन मौजूद है, बल्कि ये अहम होता है कि आपके आस-पास कैसे लोग हैं। ये किसी भी चॉल की खास बात होती है। और इसलिए इस चीज से वो खुद को कनेक्ट कर पाएं हैं।’
माधुरी बदलना चाहती हैं इंडिया में ये चीजें
माधुरी से जब पूछा गया कि वो इंडिया की कौन-सी चीजें बदलना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं यहां की सड़के बदलना चाहूंगी साथ-साथ इंफ्रास्ट्रकचर भी। इसके साथ ही चाहूंगी कि यहां के लोग चीजों को लेकर थोड़े सक्रिय हो जाए। लेकिन हां, जो प्यार आपको इंडिया में मिलेगा वो कही नहीं मिलेगा।’
इंडिया को लेकर श्री राम नेने ने कहा, ‘जब आप इंडिया से बाहर जाते हैं, तो सबसे पहले लोग आपको इंडियन के तौर पर देखते हैं। आप इंडिया में कहां से हैं ये नहीं। आपकी यही असली पहचान है। आप किसी भी इंडियन से उसके अंदर से इंडिया को बाहर नहीं निकाल सकते हैं। मेरी भी जड़े यही से है। भारतीयता को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एकता की भावना है जो भारतीयता के उद्देश्य को बांधे रखती है। चार हजार साल में हमने यहां एक नहीं, इंडिया के कई रूप देखें हैं। लेकिन सिर्फ एकता नहीं, शांति भी होना जरूरी है जो किसी भी लोकतंत्र के लिए जरूरी है।’
माधुरी ने बताया अपने फेवरेट शो के बारे में
इस एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा शो कौन सा है या किस शो को वो दोबारा बनाना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘नेटफ्लिक्स पर कई ऐसे शानदार शो हैं। इसमें नार्को और हाउस ऑफ कार्ड्स मेरा पसंदीदा है। लेकिन मैं किसी शो को दोबारा बनाने से अच्छा एक बेहतरीन कंटेंट के साथ नया शो बनाएंगी।’
श्रीराम नेने माधुरी की फिल्मों को लेकर की बात
जब श्रीराम नेने से पूछा गया कि वो माधुरी की फिल्में देखते है, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा बचपन वहां बिता है जहां स्टार्स वार जैसी फिल्में देखी जाती है। मैं इंडिया भी आता था तो मुंबई में रहता था। यहां मराठी ज्यादा बोली जाती है और मुझे हिंदी नहीं आती, सिर्फ मराठी आती है। लेकिन शादी के बाद मैंने माधुरी की कुछ फिल्में देखी है और कई प्रीमियर पर भी जा चुका हूं। यहां कि फिल्में लाजवाब होती हैं। वक्त के साथ उनमें काफी बदलाव देखने मिले हैं।’
वीडियो में देखिए माधुरी फिल्म ‘कलंक’ में श्रीदेवी की जगह नजर आने पर क्या कहा माधुरी दीक्षित ने…