1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Birthday) का आज बर्थडे है। आज ये एक्ट्रेस 52 साल की हो चुकी हैं। ये एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग, बल्कि डांस के लिए भी जानी जाती हैं। माधुरी बॉलीवुड की डांस क्वीन है और इस मामले में उन्हें कोई मात नहीं दे सकता है।
चाहे ‘तेजाब’ का ‘एक-दो तीन हो’ या फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का ‘घाघरा’ सॉन्ग हो, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने डांस से इन गानों को क्लासिक बना देती हैं। आईए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के ऐसे ही कुछ बेहतरीन गाने, जिनमें उनका बेहतरीन डांस दिखा और आप भी उस पर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे।
1. 2000 में आई डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘पुकार’ का गाना ‘के जरा जरा’ आज भी आपको थिरकने पर मजबूर कर दे।
2. तेजाब का गाना ‘एक दो तीन’ आज भी अपने बेहतरीन डांस स्टेप के लिए जाना जाता है। ये एक ऑयकॉनिक सॉन्ग है।
3. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ का गाना ‘डोला रे डोला’ सुनकर हर कोई झूम उठता है।
4. 2013 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में माधुरी दीक्षित का ‘घाघरा’ सॉन्ग कोई कैसे भूल सकता है।
5. ऋषि कपूर के साथ 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘याराना’ का गाना ‘मेरा पिया घर आया’ के डांस स्टेप भी काफी पॉपुलर है।
6. अनिल कपूर के साथ आई उनकी फिल्म ‘बेटा’ का गाना ‘धक धक करने लगा’ में माधुरी के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स लाजवाब है।
7. 1995 में संजय कपूर के साथ आई फिल्म ‘राजा’ का गाना ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ के डांस की जितनी तारीफ की जाए कम है।
8. 1994 में शाहरूख खान के साथ आई उनकी फिल्म ‘अंजाम’ के गाने ‘चने के खेत में’ एक्ट्रेस की नटखट अदाएं और डांस बेहतरीन थे।
जानिए माधुरी दीक्षित ने कोरियोग्राफर सरोज खान को लेकर क्या कहा…
वीडियो में देखिए दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर क्या बोलीं माधुरी दीक्षित…