श्रीदेवी से कॉम्प‍िटीशन पर माधुरी दीक्ष‍ित ने दिया कुछ ऐसा जवाब

श्रीदेवी से होती रही हैं माधुरी की तुलना, जानिए धक्-धक् गर्ल का क्या है कहना

  |     |     |     |   Published 
श्रीदेवी से कॉम्प‍िटीशन पर माधुरी दीक्ष‍ित ने दिया कुछ ऐसा जवाब
श्रीदेवी से होती रही हैं माधुरी की तुलना, जानिए धक्-धक् गर्ल का क्या है कहना

बॉलीवुड में फिल्मों और एक्टर्स में कहीं न कहीं तुलना की जाती है| ऐसे में हाल में ही इस सवाल का जवाब माधुरी दीक्षित ने देते हुए कहा कि वो कभी भी इस चीज को ऐसे नहीं देखती है| माधुरी दीक्षित ने ‘सीधी बात’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से अपने कॉम्प‍िटीशन के बारे में बात करते हुए कहा वे इस तरह नहीं देखतीं कि वे एक समय में श्रीदेवी के सामने खड़ी हो गई थीं|

माधुरी दीक्षित ने कहा, “श्रीदेवी मुझसे पहले फिल्मों में आ चुकी थीं| उन्होंने हिन्दी व साउथ की हर भाषा में फिल्में की हैं| मैं ऐसा नहीं सोचती कि कोई पैरलल खड़ा है| मैं सिर्फ अपने रोल को एंजॉय करती थीं| मेरी फिल्में भी सफल हो रही थीं|”

वैसे माधुरी दीक्षित के इस जवाब पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

आपको बता दें बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी भले ही अलग-अलग समय पर आयीं हो लेकिन उनकी फिल्में कई बार साथ आती थी| दोनों में कई बार बड़ा कम्पटीशन होता था| यही नहीं बल्कि दोनों के बीच दुश्मनी की खबरें भी आती थी| हालाँकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की|

माधुरी दीक्षित को हम आपके हैं कौन, साजन, तेज़ाब, अंजाम, राम-लखन, कोयला, दिल, बेटा, राजा, खलनायक, दिल तो पागल है, अबोध, लज्जा, पुकार, दयावान, मृत्युदंड जैसी फिल्मों में देखा है| इन फिल्मों में काम की वजह से माधुरी को जाना जाता है|

वहीँ श्रीदेवी को लम्हे, जुदाई, मिस्टर इंडिया, लाडला, नगीना, निगाहें, चंद्रमुखी, चालबाज़, चांदनी, मैं तेरा दुश्मन, औलाद, सुहागन, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में देखा गया था| सिर्फ यही नहीं लेकिन श्रीदेवी ने अपने 50 साल के करियर में 300 फिल्में की|

दोनों ही अदाकराएं अपनी फिल्मों में बेहतर थी हालाँकि ये बात आम है कि दोनों के बीच लोगों ने तुलना की| आपको इस बारे में क्या कहना है? नीचे कमेंट्स में बताइए|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply