मीटू मूवमेंट की चपेट में आए थे आलोक नाथ, अभिनेता पर लगे रेप के आरोप पर माधुरी दीक्षित ने कही ये बात

मीटू मूवमेंट के तहत आलोक नाथ पर लगे रेप पर माधुरी दीक्षित नैने ने हैरानी जताई है। माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्होंने आलोक नाथ के साथ काम किया है और उनके इस रूप से अनजान थी, लेकिन जब यह पता चला तो हैरान हो गई।

टोटल धमाल से फिल्मों काफी सालों बाद वापसी करने वाली माधुरी दीक्षित (साभारः माधुरी दीक्षित इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में मीटू की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के मीटू मूवमेंट के तहत एक्टर नाना पाटेकर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद कई डायरेक्टर और एक्टर पर आरोप यौन शोषण के आरोप लगे, जिनमें बॉलीवुड के बाबूजी कहे जाने वाले आलोक नाथ भी शामिल हैं। उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आलोक नाथ पर जब आरोप लगे तो वह हैरान हो गई थीं।

माधुरी दीक्षित ने कहा कि वो आलोक नाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा,’यह चौंकाने वाला रहा। क्योंकि आप उन्हें जानते हैं, लेकिन आप उन्हें उस तरह नहीं जानते हैं। जब ऐसा कुछ सामने आता है तो यह हमेशा हैरान करने वाला होता है। जो आप उनके बारे में जानते हैं और आप जो आप देखते हैं तो वो अलग-अलग लोग लगते हैं।’

अलोक नाथ के इस रूप से अनजान

माधुरी दीक्षित डबल शोक्ड हुईं क्योंकि उन्होंने आलोक नाथ के साथ फिल्म ‘हम आपके है कौन’ में काम किया है और सौमिक सेन ने फिल्म ‘गुलाब गैंग’ को डायरेक्ट किया है। उन्होंने कहा कि मीटू मूवमेंट में उनका नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं क्योंकि वह उनके इस रूप से अनजान थीं। आपको बता दें कि आलोक नाथ पर राइटर प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया था, जबकि सौमिक सेन पर तीन महिलाओं यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

मीटू के सपोर्ट में आए ये कलाकार

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद, आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल, अनु मलिक और कैलाश खैर के नाम मीटू मूवमेंट के तहत आए थे। वही, बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे थे जो मीटू मूवमेंट के सपोर्ट में आए थे और आरोप लगाने वालो सपोर्ट किया था। इनमें प्रियंका चोपड़ा, ट्विकंल खन्ना, कृति सेनन, वरुण धवन सहित कई सिलेब्स शामिल हैं।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

यहां देखिए माधुरी दीक्षित की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।