माधुरी दीक्षित ने अपने बेटों के बारे में बयां किया दर्द, आँखों से छलके आंसू

माधुरी दीक्षित ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते

माधुरी दीक्षित ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज कल डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर रही हैं। इस शो में हाल ही में माधुरी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी चौंक गए। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं। हालांकि उनके दोनो बेटों को बाद में पछतावा भी हुआ कि वो अपनी मां को अहमियत नहीं दे सके. एक बयान के मुताबिक, ‘डांस दीवाने’ शो के प्रतिभागियों में से एक किशन ने अपनी प्रस्तुति अपनी मां को समर्पित करते हुए लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। अपनी प्रस्तुति के बाद किशन ने कहा, “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।

माधुरी ने अपने जवाब में कहा, कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर संरक्षी होती है। उन्होंने कहा, जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि कैसा लगता है। इससे पहले माधुरी दीक्षित ने कहा था कि उनके बेटे सुपरहीरो फिल्में जैसे थोर, बैटमैन, एवेंजर्स जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं। वे बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते. माधुरी ने कहा, वे टेक्नोलॉजी के मामले में अपने बच्चों से चीजें समझती हैं।

बता दें, माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। माधुरी ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया लेकिन शो में बतौर जज माधुरी हमेशा नजर आती रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं। ये जोड़ी 21 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म में सबसे पहले श्रीदेवी को कास्ट किया गया था लेकिन फरवरी में श्रीदेवी की अचानक मृत्यु ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। श्रीदेवी के जाने के बाद माधुरी दीक्षित को इस फिल्म में कास्ट किया गया। इस फिल्म के जरिए करण जौहर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि भी देना चाहते हैं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.