धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को फिर आई ‘हम आपके हैं कौन’ की याद, कहीं ये बात

एक बार फिर माधुरी दीक्षित ने अपनी और सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन को याद किया...

  |     |     |     |   Published 
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को फिर आई ‘हम आपके हैं कौन’ की याद, कहीं ये बात

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन आपसे से ज्यादातर लोगों ने देखी होगी। इस फिल्म को एक बार फिर माधुरी दीक्षित ने बेहद ही अलग तरीके से याद किया है। एक्टर माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि अगर उनकी 1992 की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ दो दशक बाद डिजिटल मंच विशाल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो यह और भी ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाएगी। माधुरी ने यह बात नेटफ्लिक्स के ‘सी वाट्स नेक्सट : एशिया’ के लांचिंग के दौरान कही।

दरअसल माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक ’15 अगस्त’ रखा गया है। यह एक चाल और मध्यवर्गीय भारतीय के संघर्षो की कहानी है। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘हम आपके हैं कौन..’ 20 साल बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। माधुरी ने कहा, ‘दुनिया में दो जादुई चीजें हैं। एक थियेटर या सिनेमा तो दूसरा इंटरनेट। नेटफ्लिक्स ने दोनों को मिला दिया है। आज जो अवसंरचना है, अगर वह 20 साल पहले होता तो बहुत बढ़िया होता, क्योंकि नेटफ्लिक्स नहीं होने के बावजूद अगर ‘हम आपके हैं कौन..’ इतनी बड़ी हिट हुई थी, तो अगर नेटफ्लिक्स होता तो यह कई गुना और बड़ी हिट होती।’

देखें माधुरी दीक्षित की तस्वीर…

View this post on Instagram

♥️✨

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने कहा 190 देशों में, और कई भाषाओं में सबटाइटिल के साथ रिलीज होने से..मैं समझती हूं कि जितने लोगों ने यह फिल्म देखी है, उससे कई गुना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखते।’

बॉलीवुड की 51 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म पर फिल्मों को रिलीज करने से वह बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा, ‘जब आप फिल्म बनाते हैं, तो आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें.. भारत में सिनेमाघरों की 5,000 स्क्रीन हैं तो चीन में 9,000 स्क्रीन हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स के 10 करोड़ से ज्यादा स्क्रीन हैं।’

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply