एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने टैक्स फ्री जाहिर कर दी है। तानाजी फील मलोगों को काफी पसंद आ रही हैं। इस फिल्म ने रिलीज़ हो कर 12 दिन हो चुके है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बिज़नेस कर रही है।
महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। बता दें, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया है।
Maharashtra Government makes film 'Tanhaji' tax-free in the state. pic.twitter.com/l3DttfvXJW
— ANI (@ANI) January 22, 2020
फिल्म के मेकर ने महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट में लिखा हैं कि धन्यवाद उद्धव ठाकरे जी #TanhajiTheUnsungWarrior को महाराष्ट्र में टैक्स-फ्री करने के लिए @OfficeofUT @CMOMaharashtra
Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra@ajaydevgn @itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK7 @ADFFilms @TSeries pic.twitter.com/2619VzV2Xf
— TANHAJI: The Unsung Warrior (@TanhajiFilm) January 22, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) सरकार ने तानाजी फिल्म को पहले ही राज्य में टैक्स फ्री कर दिया था। लोग इतना देरी से टैक्स फ्री करने के वजह से बेहद नाराज़ है। कुछ ऐसी है उनकी प्रतिक्रिया–
इतना वक्त लग गया मराठा साम्राज्य के शौर्य पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करने में @OfficeofUT???
कॉन्ग्रेस ने छपाक को रिलीज होने पहले सप्ताह में ही टैक्स फ्री कर दिया था। खैर देर आए दुरुस्त आए।
— Saffron Soul 2.0 🇮🇳 🚩 (@SaffronS0ul) January 22, 2020
Lol 80% Maharashtra Already Watched It..
Rest 20% liberals ke liye hi hai taki wo bhi dekh aaye @ajaydevgn 😁— Narendra Modi fan (@narendramodi177) January 22, 2020
Ata kay fayda re utha
— pratap (@leoraj__) January 22, 2020
तानाजी फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।