अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर महाराष्ट्र में आज से हुई टैक्स फ्री, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

तानाजी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने टैक्स फ्री जाहिर कर दी है। तानाजी फील मलोगों को काफी पसंद आ रही हैं। इस फिल्म ने रिलीज़ हो कर 12 दिन हो चुके है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बिज़नेस कर रही है।

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। बता दें, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया है।

फिल्म के मेकर ने महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट में लिखा हैं कि धन्यवाद उद्धव ठाकरे जी #TanhajiTheUnsungWarrior को महाराष्ट्र में टैक्स-फ्री करने के लिए @OfficeofUT @CMOMaharashtra

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) सरकार ने तानाजी फिल्म को पहले ही राज्य में टैक्स फ्री कर दिया था। लोग इतना देरी से टैक्स फ्री करने के वजह से बेहद नाराज़ है। कुछ ऐसी है उनकी प्रतिक्रिया–

तानाजी फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।