कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया परेशान है। इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन (Lockdown) में किसी को भी अपने घरों से निकल ने की अनुमति नहीं है। इसलिए पुलिस (Police) रात दिन लोगों की सुरक्षा के लिए कड़क धुप में खड़े रहते है। लोगों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जागरूक करने के लिए तरह के उपाय तलाश कर रही है। अब महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ (Gulabo Sitabo) का सहारा लिया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर सांझा करते हुए लोगों को समझा रहे हैं कि आप लोग घर पर ही रहिये आप की सुरक्षा के लिए हम बाहर है। इस ट्वीट को रीट्वीट कर आयुष्मान ने मराठी में उनकी बात को सहमति दे रहे है।
महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने पोस्टर शेयर कर ट्वीट पर लिखते हैं, “घर आपका है, जमीन आपकी, पसंद आपकी लेकिन फिर भी आपको बाहर निकलने के लिए हमारी अनुमति लेना जरूरी होगा, वह भी आपकी ही सुरक्षा के लिए। कोरोना वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित जगह है आपकी हवेली। बिना वजह के घर से बाहर मत निकलिये, सुरक्षित रहो।”
कोरोना संकट में मदद को फिर आगे आए अक्षय कुमार, आर्टिस्ट के लिए दिए 45 लाख रुपए
इसपर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने मराठी में रिप्लाई करते हुए लिखा हैं, ‘बिल्कुल सही महाराष्ट्र पुलिस, इस समय घर पर रहना ही सबसे सुरक्षित है, बाहर जाना नहीं।”
Agdi barobar @DGPMaharashtra Police gharat surakshik, baher sadhya nahi #StayHome #StaySafe https://t.co/20z11Lpnep
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 26, 2020
आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है। इसमें से 86,110 एक्टिव केस हैं, अब तक 67,692 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4,531 लोगों की जान जा चुकी है।
Covid-19: फैन ने सोनू सूद को कहा ‘अगला अमिताभ’, सोनू के दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: