महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Woman Commission) ने तनुश्री दत्ता की शिकायत के आधार ठोस कदम उठाया है। आयोग की ओर से नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और हॉर्न ओके प्लीज (Horn Ok Pleasss) के डायरेक्टर राकेश सारंग व प्रोड्यूसर समीम सिद्दीकी को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा #MeToo (मी टू) अभियान को बढ़ता देखकर CINTAA सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ( Cine and TV Artists Association को भी नोटिस जारी किया है। जवाब देने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तनुश्री दत्ता के केस पर कार्रवाई को बढ़ाते हुए आयोग ने नाना पाटेकर समेत कईयों पर नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके बाद नाना की मुश्किल थोड़ी बढ़ती दिख रही है। इस मामले में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को भी नोटिस जारी कर कहा गया है कि कलाकार यौन शोषण के मामले लेकर सामने आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखकर संघ की ओर से कदम उठाए जाएं। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई तेज होने के बाद नाना की मुश्किल बढ़ती दिख रही है।
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता यांनी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोगाकडे दि ०८/१०/२०१८ रोजी दाखल केलेल्या तक्रारीची आयोगाने दखल घेतली आहे. या प्रकरणाची सविस्तर माहिती देण्यासाठी तनुश्री दत्ता यांनी आयोगासमोर स्वतः उपस्थित राहून आपले म्हणणे मांडावे असे निर्देश देण्यात आले आहेत.
(1/2) pic.twitter.com/W8Gml1YpMl— Maharashtra Women Commission (@mscw_bandra) October 9, 2018
तनुश्री का बयान दर्ज
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उनके घर जाकर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस तनुश्री दत्ता के घर शाम 5:30 बजे पहुंची थी। अपने दिए बयान में तनुश्री दत्ता ने 2008 में हुए अपने साथ यौन उत्पीड़न से जुड़ी सारी बातें खुलकर पुलिस के सामने रखी। कि कैसे नाना पाटेकर उस सीक्वेंस का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी वह उससे जुड़ने की कोशिश करने लगे। हालांकि इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई जारी है।
तनुश्री दत्ता यांच्या तक्रारीत उल्लेख असलेल्या अभिनेता नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, निर्माता समीर सिद्दीकी, दिग्दर्शक राकेश सारंग यांना आयोगाने नोटीस बजावत १० दिवसात म्हणणे मांडावे असे निर्देश दिले आहेत. मुंबई पोलिसांकडून आतापर्यंत काय कारवाई केली याचा अहवाल मागविला आहे.
(2/2) pic.twitter.com/SWExWO7mpR— Maharashtra Women Commission (@mscw_bandra) October 9, 2018
इन पर केस दर्ज
तनुश्री ने ना केवल नाना पाटेकर बल्कि गणेश आचार्य, हॉर्न ओके प्लीज के डारेक्टर और प्रोड्यूसर एवं मनसे कार्यकर्ताओं के नाम भी अपनी शिकायत में दर्ज कराए हैं। तनुश्री के इस कदम के बाद नाना पाटेकर की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि इससे पहले नाना पाटेकर की ओर से लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। इसके अलावा विवेक अग्नहोत्री ने भी मानहानि का केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, तनुश्री दत्ता ने शनिवार को ओशिवरा पुलिस स्टेशन में लिखित केस दर्ज कराया। रिपोर्ट में नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, हॉर्न ओके प्लीज के प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी व निर्देशक राकेश सारंग और मनसे कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।
वीडियो देखें…