बेरोजगारी और अकेलेपन ने ली महेश आनंद की जान, मरने के दो दिन बाद घर से बरामद हुआ सड़ा-गला शव

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले महेश आनंद का शव बरामद हुआ। उनकी मौत संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई है। पुलिस का कहना है कि उनकी मौत दिन पहले ही हो गई थी और उनका सड़ी हालत में कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

महेश आनंद फिल्म के एक सीन में। (साभारः फेसबुक)

बॉलीवुड की कई फिल्मों नेगेटिव किरदार निभाने वाले महेश आनंद शनिवार को मुंबई स्थित अपने घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने इसे सुसाइड नहीं माना है, क्योंकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 57 वर्षीय महेश आनंद आखिरी बार गोविंदा स्टारर फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे, जोकि पिछले महीने रिलीज हुई थी।

पुलिस ने बताया कि महेश आनंद का शव सड़ रहा था और आशंका जताई की उनकी मौत दो दिन पहले हुई है। पुलिस ने उनके सड़े शव को मुंबई के अंधेरी वेस्ट के यारी रोड स्थित उनके घर से बरामद किया और पास कूपर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे की उनकी मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि महेश आनंद शराब पीने के आदि थे और अकेले रहते थे।

अकेलेपन और बेरोजगारी ने ली मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेश आनंद कई सालों से बेरोजगार थे और उनकी पत्नी भी उनके साथ नहीं रहती थी। उनकी पत्नी मास्को में रहती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि महेश आनंद का शव अस्पताल में सड़ी हालत में लाया गया है, जब तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाएगा।वर्सोवा पुलिस ने महेश आनंद की दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है और मुंबई स्थित उनकी बहन को इसकी सूचना दी है।

रणवीर शौरी ने जताया दुख

महेश आनंद की मौत पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने दुख जताया है। रणवीर शौरी ने ट्विटर पर लिखा,’महेश आनंद के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह  शख्स बॉलीवुड के रोलर कोस्टर का शिकार हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’

यहां देखिए रणवीर शौरी का ट्वीट

इन फिल्मों में किया काम

महेश आनंद ने गोविंदा, संजय दत, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े एक्टर के साथ काम किया। उन्होंने ‘शहंशाह’, ‘कुली नंबर वन’, ‘लाल बादशाह’, ‘बागी’ जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। 15 सालों के गैप के बाद वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में गोविंदा के साथ दिखाई दिए थे।

यहां देखिए हिंदीरश की लेटेस्ट वीडियो…

यहां देखिए गोविंदा की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।