Mahesh Babu Mother Death: टॉलीवूड इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का आज बुधवार की सुबह निधन हो गया. 70 साल की घट्टामनेनी इंदिरा देवी काफी समय से बीमारी से जूझ रही थीं. उन्हें पिछले हफ्ते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो अपनी जिंदगी की जंग हार गईं और अपने घर पर अंतिम सांस ली. परिवार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, घट्टामनेनी इंदिरा देवी ने 28 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे हैदराबाद में अंतिम सांस ली.
इसी साल भाई का हुआ निधन :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एक्टर (Mahesh Babu) की मां कई दिनों से अपनी उम्र से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं. उन्हें कुछ समय पहले हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. सुपरस्टार कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर पद्मालय स्टूडियो में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार महाप्रस्थानम में किया जाएगा. बता दें, मां के निधन बाद एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) एक बार फिर टूट गए, इससे पहले उनके बड़े भाई रमेश बाबू का इसी साल की शुरुआत में निधन हो गया था. बुधवार को सुपरस्टार के घर में मातम छा गया.
यह भी पढ़े: HBD Mouni Roy: मौनी रॉय ने बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी करियर की शुरुआत, आज है इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस
चिरंजीवी ने जताई संवेदना :
महेश बाबू (Mahesh Babu) के शुभचिंतक इस दुखद घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं. टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने तेलुगु में ट्वीट किया, ‘इंदिरा देवी गरु के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं सुपरस्टार कृष्णा गरु, भाई महेश बाबू और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
फिल्म राइटर और डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इंदिरा देवी गरु के दुखद निधन से अत्यंत दुखी हूं. उसकी आत्मा को शांति मिले! कृष्ण गरु के प्रति गहरी संवेदना, महेश बाबू सर और पूरा परिवार मजबूत रहो साहब. शांति,’
नेता ने जताई संवेदना :
वहीं राजनीती से जुड़े वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता देवनानी अविनाश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का निधन हो गया. महेश बाबू के परिवार के लिए मेरी प्रार्थना और गहरी संवेदना. ओम शांत..मजबूत रहें’.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: