Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गैनाइजेशन की ओर से महामारी करार दिया जा चुका है। सभी देश इससे लड़ने के लिए रणनीति बना रहे हैं। वहीं देश के बड़े बड़े सेलेब्स भी इसको लेकर आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक कविता लोगों के साथ शेयर कर इस बीमारी से डटकर सामना करने की बात कही थी। वहीं अब बॉलीवुड निर्देशक और फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया है।
महेश भट्ट ने कोरोना को हैशटैग करते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने कविता के माध्यम से लिखा है
‘एक बार जो शुरू हो जाए
खौफ से खौफ का फैलाना
बहुत मुश्किल हो जाता है
फिर उसका ठहरना
तब ये होती है
जिम्मेदारी बादों की
एक तरफ तो
सबको
‘हिफाजत’ का
एहसास कराना
दूसरी तरफ
सबके
‘महफूज’ होने का
एतबार जगाना’
Ek baar jo shuru ho jaaye
Khauf-se-khauf ka failnaa
Bahut mushkil ho jaata hai
Phir uska theharna…
Tab ye hoti hai
Zimmedaari badon kii…
Ek taraf toh…
Sabko
‘Hifaazat’ ka
Ehsaas karaana
Doosari taraf…
Sabke
‘Mehfooz’ hone ka
Aitbaar jagaana. #Corona— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 16, 2020
Coronavirus Prevention Tips: कोरोना वायरस से बचने लिए क्या करें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
इसी के साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक कविता सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की। अमिताभ बच्चन अपनी कविता में कहते हैं “बहुते रे इलाज बतावै जन-जनमानस सब, बहुते रे इलाज बतावै जन-जनमानस सब। केकर सुने केकर नाही, कौन बताई ये सब। क्यो कहस कलैंजी पीसो, क्यो आंवला रस। क्यो कहस कलैंजी पीसो, क्यो आंवला रस। क्यो कहस घर मा बैठो हिलो न टस से मस। अब यीर कही न बीर कही ऐसा कुछ भी करोना, अब यीर कही न बीर कही ऐसा कुछ भी करोना, बिन साबुन के हाथ धोइके, क्यो का भइया छुओ ना। हम कहा चलो हमओहू करह देते हैं, जैसन बोले सब, हम कहा चलो हमओहू करह देते हैं, जैसन बोले सब। आवै जाओ करोना-वरोना, ठेंगवा दिखाऊ तब।
T 3468 – Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020