Major Movie Trailer: मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। देश के रियल हीरो पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में 26/11 की भयावह तस्वीर फिल्म की कहानी बयां करने के लिए काफी है। ट्रेलर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर उनके मेजर बनने और मुंबई आतंकवादी हमले में आतंकियों का सामना करने तक की झलक देखने को मिल रही है।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार अभिनेता अदिवि शेष ने निभाई है। जिनके जरिए मेजर संदीप की वीरता की कहानी को परदे पर दिखाया गया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे मेजर संदीप के मन में बचपन से ही देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी और वह हमेशा से ही आर्मी जॉइन करना चाहते थे। मेजर की कहानी उनके देश के प्रति जज्बे को तो दिखाती ही है साथ ही एक सोल्जर के निजी जीवन को भी दर्शाती है।
Major Movie Trailer:
ट्रेलर को यूट्यूब चैनल सोनी पिक्चर फिल्म इंडिया पर रिलीज करने के साथ ही सलमान खान और महेश बाबू ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। ट्रेलर को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। पहले मेजर का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर कोरोना की वजह से इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
फिल्म मेजर को शशि किरण टिक्का ने निर्देशित किया है और अदिवि शेष के अलावा अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला अहम भूमिका में हैं। वह एक प्रवासी भारतीय महिला के किरदार में हैं, जो उस रात को हुए भयावह हमले में होटल के अंदर आतंकवादियों की गिरफ्त की शिकार हो जाती है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज मेजर संदीप के पिता के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
‘Avatar 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, VIDEO में देखें पेंडोरा की नीली दुनिया का शानदार नजारा
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: