एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती रहती हैं. लेकिन इस बीच बुधवार को किया गया ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का एक ट्वीट पोस्ट उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया है. ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय सेना का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋचा (Richa Chadha) का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि ऋचा ने कुछ समय बाद अपने ट्वीट को लेकर माफी मांग ली. लेकिन एक्ट्रेस की मुसीबत कम होने के बजाए और बढ़ गई है. ऋचा (Richa Chadha) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है.
फिल्ममेकर ने किया एफआइआर :
बता दें, ये एफआइआर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने की है. पंडित के अनुसार ऋचा ने जानबूझकर कर भारतीय सेना का और गलवान के शहीदों का अपमान किया है. बता दें, अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने ऋचा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है. आपको बता दें, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) के मंगलवार को दिए गए बयान पर ऋचा (Richa Chadha) ने कहा था कि, ‘गलवान हाय कह रहा है’. यह भी पढ़ें: HBD Mahira Sharma: पारस छाबड़ा नहीं बल्कि ये एक्टर था माहिरा शर्मा का पहला प्यार, लेकिन अधूरी रह गई प्रेम कहानी
ये है मामला:
दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. ये बात शायद ऋचा (Richa Chadha) को पसंद नहीं आई या इस बात को लेकर अपनी राय पेश करना चाह रही थी लेकिन इसका उल्टा हो गया. ऋचा (Richa Chadha) ने बुधवार के दिन कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘गलवान हाय कह रहा है’. ऋचा के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी भड़कते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की सबसे खराब आदत का कृति सेनन ने किया खुलासा, खुद एक्ट्रेस को भी आता है बहुत गुस्सा!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: