Malaal: जावेद जाफरी ने बेटे मीजान संग आइला रे सॉन्ग पर किया धांसू डांस, देखिए एक्टर्स का ये वायरल वीडियो

जावेद जाफरी ने बेटे मीजान (Javed Jaf के साथ मिलकर फिल्म मलाल (Malaal) के सॉन्ग आइला रे पर एपीक डांस वीडियो बनाया है। यह वीडियो बहुत जबरदस्त है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

  |     |     |     |   Updated 
Malaal: जावेद जाफरी ने बेटे मीजान संग आइला रे सॉन्ग पर किया धांसू डांस, देखिए एक्टर्स का ये वायरल वीडियो
पापा जावेद जाफरी के साथ डांस करते हुए मीजान। (फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो स्टिल)

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से बॉलीव़ुड में डेब्यू (Meezaan Debut) करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इसका एक सॉन्ग आइला रे हाल ही में आया है और फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। गाने के पॉपुलेरिटी को देखते हुए जावेद जाफरी ने बेटे मीजान (Jaaved Jaaferi Meezaan Dance Video) के साथ मिलकर इस सॉन्ग पर एपीक डांस वीडियो बनाया है। यह वीडियो बहुत जबरदस्त है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

मीजान (Meezaan)ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में दोनों रिथम के साथ-साथ ताल से ताल मिलाकर नाच रहे हैं। बेटे मीजान के साथ जावेद जाफरी ने पहली बार डांस किया है। मीजान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शायद ये पहली बार है जब मैंने अपने पिता के साथ डांस किया और मैं बेहद खुश हूं कि हमने आइला रे गाने पर डांस किया थैंक यू बाबा इस खूबसूरत याद के लिए जिसे अब सब हमेशा संजो कर रखूंगा। आप सभी को बहुत मजा आने वाला है।’

यहां देखिए मीजान और जावेद जाफरी के डांस का वीडियो-

मीजान और शरमीन सहगल डेब्यू

मीजान ने जैसे ही इस वीडियो शेयर किया, वैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह पहली बार जब बॉलीवुड में किसी बाप-बेटे इस तरह डांस ऑफ वीडियो बनाया हो। आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से मीजान और शरमीन सहगल (Sharmin Segal) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। शरमीन सहगल संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। इस फिल्म को मंगेश हदवले डायरेक्ट किया है।

जानिए संजय लीला भंसाली के साथ 19 साल बाद किस फिल्म में सलमान खान काम करेंगे…

यहां देखिए फिल्म मलाल का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply