The Accidental Prime Minister: ममता बनर्जी ने साधा PM पर निशाना, कहा- अब बनेगी द डिजास्टर प्राइम मिनिस्टर

ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग चुनाव से पहले ऐसे ड्रामा कर रहे हैं, उन्हें अन्य फिल्में भी देखनी चाहिए, जिसका नाम है 'डिजास्टर प्राइम मिनिस्टर!' डिजास्टर पीएम भी भविष्य में बनाई जाएगी। 

  |     |     |     |   Updated 
The Accidental Prime Minister: ममता बनर्जी ने साधा PM पर निशाना, कहा- अब बनेगी द डिजास्टर प्राइम मिनिस्टर
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभाते अनुपम खेर।

विजय रत्नाकर गुट्टे की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और फिल्म को तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले में राज्य सरकार के वार्षिक थियेटर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘उन्होंने चुनाव से बिल्कुल पहले फिल्म रिलीज की है। जिसका नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है… लेकिन हर प्रधानमंत्री एक्सीडेंटल ही बनता है… मुझे फिल्म का नाम समझ नहीं आया।’

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से संबंध नहीं रखती और आई मैंने उनकी पार्टी छोड़ी और आप सभी के आर्शिवाद से तृणमूल कांग्रेस बनाई… लेकिन मुझे लगता है कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बहुत ही गलत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।

ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मोदी की बात‘ की बात के लिए लोक सेवा प्रसारण दूरदर्शन का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले ऐसी ही ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें भी भविष्य में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

बनर्जी ने कहा कि जो लोग चुनाव से पहले ऐसे ड्रामा कर रहे हैं, उन्हें अन्य फिल्में भी देखनी चाहिए, जिसका नाम है ‘डिजास्टर प्राइम मिनिस्टर!’ डिजास्टर पीएम भी भविष्य में बनाई जाएगी।  ममता बनर्जी ने यह बयानवाजी कांग्रेस द्वारा फिल्म शो के विरोध प्रदर्शन के बाद की।

आपको बता दें कि संजय बारू की किताब पर आधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म आज देशभर में रिलीज हो गई। फिल्म को रिलीज होने के बाद कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा। देश के कई जगहों पर  शो को कैंसल करना पड़ा।

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर…

 

यहां देखिए ममता बनर्जी की तस्वीरें..

 

 

View this post on Instagram

The Bengal Global Business Summit, 2017 was inaugurated today by the Hon'ble President of India. Gracing the occasion were the Hon'ble Governor of Bengal, Hon'ble Ministers from Bangladesh, Poland, Hon'ble Vice Governor of China, Hon'ble Mayor of Incheon, Excellency Ambassadors of Italy, Norway, Netherlands, Japan, Romania, Venezuela, Poland, international and national delegates, industry captains, representations from chambers of commerce and industries and distinguished guests. The Summit witnessed an overwhelming participation from 29 countries who were keen to explore business possibilities in Bengal. More than 4000 delegates and business leaders are to take part in the discussions to exchange ideas on business collaboration across various sectors in the state. At the sidelines of the summit, I had one to one business meetings with delegates from Japan, Poland, Norway, China and Italy. I appealed to all to come and invest in Bengal like family. Bengal is now the investment destination of India. We are fully prepared to extend all cooperation and support. My respects to the Hon'ble President and the distinguished dignitaries and best wishes to all. Some pictures of today's event are uploaded here for all of you.

A post shared by Mamata Banerjee (@mamata_banerjee) on

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply