Mani Nagaraj: तमिल डायरेक्टर मणि नागराज का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने की वजह हुई मौत

मिल फिल्मों के जाने माने  निर्देशक मणि नागराज (Mani Nagaraj) का गुरुवार को निधन हो गया. मणि नागराज (Mani Nagaraj)के मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही हैं. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक मे है. डायरेक्टर के कई स्टार्स फ्रेंडस

  |     |     |     |   Updated 
Mani Nagaraj: तमिल डायरेक्टर मणि नागराज का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने की वजह हुई मौत

तमिल फिल्म  इंडस्ट्री से बेहद दुख भरी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल तमिल फिल्मों के जाने माने  निर्देशक मणि नागराज (Mani Nagaraj) का गुरुवार को निधन हो गया. मणि नागराज (Mani Nagaraj)के मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही हैं. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक मे है. डायरेक्टर के कई स्टार्स फ्रेंडस और फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Mani Nagaraj
Mani Nagaraj

मणि नागराज के निधन पर

मणि नागराज  (Mani Nagaraj) के निधन पर दुख जताते हुए एडिटर टीएस सुरेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘गौतम वासुदेव मेनन के पूर्व सहयोगी, फिल्म-निर्देशक मणि नागराज के निधन के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं. उन्होंने ही मुझे पोस्ट-प्रोडक्शन की मूल बातें सिखाईं थी. वह एक बहुत अच्छे दोस्त और एक महान शिक्षक थे जो जल्द चले गए. रेस्ट इन पीस, मणि जी. आपकी कमी खलेगी. यह भी पढ़ें: Ameesha Patel Bold Video: छोटे कपडे पहन अमीषा पटेल करती हैं अपने फैंस को वीडियो कॉल, हर तरफ हो रहे हैं चर्चे

Mani Nagaraj
Mani Nagaraj

गीतकार पार्वती ने लिखा

वहीं, गीतकार पार्वती ने लिखा, ‘पेंसिल के निर्देशक मणि नागराज  (Mani Nagaraj) के निधन की खबर पर बहुत दुख हुआ. गहरी संवेदना जीवी प्रकाश कुमार और उनसे जुड़े सभी लोगों को.यह भी पढ़ें Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’

Mani Nagaraj
Mani Nagaraj

जाने माने निर्देशक में से एकमणि नागराज

बता दें, मणि नागराज  (Mani Nagaraj) जाने माने निर्देशक में से एक है. उन्हें साल 2016 में आई फिल्म पेंसिल के लिए जाना जाता था. यह मणि  (Mani Nagaraj) की डेब्यू फिल्म थी.मणि नागराज को अपनी आगामी फिल्म वासुविन गरबिनीगल की रिलीज का इंतजार था. जेवियर ब्रिटो द्वारा निर्मित यह फिल्म मलयालम में बनी जचरियायुडे गरभिनिकल की आधिकारिक तमिल रीमेक है. फिल्म एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जकारिया और उनके जिंदगी में आने वाली पांच महिलाओं के जीवन की घटनाओं को बताती है.

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply