तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुख भरी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल तमिल फिल्मों के जाने माने निर्देशक मणि नागराज (Mani Nagaraj) का गुरुवार को निधन हो गया. मणि नागराज (Mani Nagaraj)के मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही हैं. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक मे है. डायरेक्टर के कई स्टार्स फ्रेंडस और फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मणि नागराज के निधन पर
मणि नागराज (Mani Nagaraj) के निधन पर दुख जताते हुए एडिटर टीएस सुरेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘गौतम वासुदेव मेनन के पूर्व सहयोगी, फिल्म-निर्देशक मणि नागराज के निधन के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं. उन्होंने ही मुझे पोस्ट-प्रोडक्शन की मूल बातें सिखाईं थी. वह एक बहुत अच्छे दोस्त और एक महान शिक्षक थे जो जल्द चले गए. रेस्ट इन पीस, मणि जी. आपकी कमी खलेगी. यह भी पढ़ें: Ameesha Patel Bold Video: छोटे कपडे पहन अमीषा पटेल करती हैं अपने फैंस को वीडियो कॉल, हर तरफ हो रहे हैं चर्चे
गीतकार पार्वती ने लिखा
वहीं, गीतकार पार्वती ने लिखा, ‘पेंसिल के निर्देशक मणि नागराज (Mani Nagaraj) के निधन की खबर पर बहुत दुख हुआ. गहरी संवेदना जीवी प्रकाश कुमार और उनसे जुड़े सभी लोगों को.यह भी पढ़ें Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
जाने माने निर्देशक में से एकमणि नागराज
बता दें, मणि नागराज (Mani Nagaraj) जाने माने निर्देशक में से एक है. उन्हें साल 2016 में आई फिल्म पेंसिल के लिए जाना जाता था. यह मणि (Mani Nagaraj) की डेब्यू फिल्म थी.मणि नागराज को अपनी आगामी फिल्म वासुविन गरबिनीगल की रिलीज का इंतजार था. जेवियर ब्रिटो द्वारा निर्मित यह फिल्म मलयालम में बनी जचरियायुडे गरभिनिकल की आधिकारिक तमिल रीमेक है. फिल्म एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जकारिया और उनके जिंदगी में आने वाली पांच महिलाओं के जीवन की घटनाओं को बताती है.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: